आमेट

Amet News : माकरडा के ग्रामीणो ने उप मुख्यमत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौपा

M. Ajnabee, Kishan paliwal
Amet News : माकरडा के ग्रामीणो ने उप मुख्यमत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौपा
Amet News : माकरडा के ग्रामीणो ने उप मुख्यमत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौपा

माकरडा को साकरडा ग्राम पंचायत में ही रखने की मांग

आमेट. ग्राम पंचायत साकरडा के गांव माकरडा के ग्रामवासियो ने गांव माकरडा को वर्तमान ग्राम पंचायत साकरडा मे ही रखने की माग को लेकर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के नाम मंगलवार को एसडीएम को एक ज्ञापन दिया।

 ज्ञापन में बताया गया कि हम ग्रामवासियों को ज्ञात हुआ है कि ग्राम पंचायत लीकी तहसील आमेट के ग्राम भोप जी का खेड़ा एवं आस पास के गांव वालों ने गांव भोपजी का खेड़ा को ग्राम पचांयत बनाने के लिये उपखण्ड अधिकारी आमेट को ज्ञापन प्रस्तुत किया है। जिसमें हमारे गांव माकरडा को भी शामिल किया गया है। एवं लिखा है कि हमारे गांव माकरड़ा वाले भी नवीन ग्राम पंचायत भोपजी का खेड़ा बनाने एवं उसमें शामिल होने के लिये सहमत है।

जबकि हमारे गांव वाले इस बात से कतई सहमत नहीं है। न ही हमारे गांव के किसी व्यक्ति ने उक्त ज्ञापन पर अपने हस्ताक्षर किये है। हमारा गांव माकरडा गांव भोपजी का खेड़ा से करीब 7 किमी.दूरी पर स्थित है। जबकि हमारे वर्तमान में जो ग्राम पंचायत साकरड़ा है। वह हमारे गांव से मात्र 1/2 कि.मी.दूर है। ऐसी स्थिति में हमारे ग्राम माकरड़ा को अन्य ग्राम पंचायत में शामिल करना उचित नही है।

समस्त ग्रामवासी हमारे गांव माकरडा को किसी भी अन्य ग्राम पंचायत में शामिल करने हेतु सहमत नही नहीं है। हमारे गांव को ग्राम पंचायत साकरड़ा में ही रखा जावे। क्योकि हमारा ग्राम पंचायत मुख्यालय साकरड़ा हमारे गांव माकरड़ा से मात्र 1/2 कि.मी. की दूरी पर ही है। जिससे हमें ग्राम पंचायत पर आने जाने एवं काम करवाने में सुविधा रहती है। इस अवसर पर माधव सिंह, भेरूलाल सेन, गिरधारी लाल सालवी, नारायण सिंह, विक्रम सिंह चुंडावत, भगवान लाल खटीक, महेंद्र लाल गुर्जर,  शांतिलाल सेन, लक्ष्मण लाल,  राजमल सालवी, रतनलाल सेन, पन्नालाल, हजारीलाल आदि अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

M. Ajnabee, Kishan paliwal

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News