आमेट
Amet news : स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल में शॉर्ट सर्किट से लगी डीपी में लगी आग
M. Ajnabee, Kishan paliwalआमेट.
समीप स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल आमेट के बाहर लगी डीपी में शॉर्ट सर्किट होने से अचानक आग लग गई. आग की सूचना पर मॉडल स्कूल के अध्यापक प्रेमचंद सालवी, सहायक कर्मचारी विजय सिंह सोलंकी मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड के महिपाल सिंह गहलोत संचालक देवीलाल को फोन कर फायर ब्रिगेड मौके पर बुलाई गई.
जिस पर आग पर काबू पाया गया. बड़ा हादसा होते हुए टला. विद्युत विभाग के कर्मचारी मुकेश चंद्र, दिनेश रेगर जलदाय विभाग के सहायक कर्मचारी मंजूर हुसैन रंगरेज, जगदीश बंजारा, प्रेम सिंह सिसोदिया आदि मौके पर पहुंचे.
● M. Ajnabee. Kishan paliwal