आमेट
Amet news :कांकरिया का देवजी को मण्डीयों रे वियाव कोयल मारी अबे बोली
M. Ajnabee, Kishan paliwalआमेट.
नगर में कांकरिया कुआं बाई का रेहट पर पौराणिक श्री देवनारायण भगवान के स्थान पर नवनिर्मित मंदिर पर मूर्ति व कलश प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तीसरे दिन शनिवार रात्री को विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया. भजन गायक रतनलाल धनगर एंड पार्टी द्वारा देर रात तक एक से बढ़कर एक भजनों की शानदार प्रस्तुतियां दी गई.
जिसमें कांकरिया का देव जी को मण्डीयो रे वियाव कोयल मारी अबे बोली,गुरूजी बीना जीवणों कैसे पावे जी,जागण लायो कांकरिया का श्याम, जागण जेल लिज्यो जी, सहित शानदार प्रस्तुति देकर देर रात तक चली भजन संध्या में उपस्थित श्रोताओं को नाचने के लिए मजबूर कर दिया.
कार्यक्रम में पुजारी उदयराम गाडरी, नारायण लाल गाडरी, हिम्मत सिंह भाटी, मिठु सिंह राठौड़, फतेह सिंह भाटी, उदय सिंह भाटी, कल्याण सिंह भाटी, कालू सिंह राठौड़, शंकर लाल रेगर, शंकर सिंह भाटी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे. वही भोपाजी उदयराम गाडरी ने बताया कि रविवार प्रातः पंडित मोतीलाल पालीवाल के सानिध्य में यज्ञ -हवन किया गया एवं दिन में 3 बजे विशाल शोभायात्रा निकाली गई. जो नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई पुनः काकरिया देवनारायण मंदिर पहुंची.
शोभायात्रा देवनारायण मंदिर से गाजेबाजे के साथ रवाना हुई. जिसमें महिलाएं कलश लिए हुए चल रही थी. रथ में देवनारायण भगवान की छवि विराजित कर पुजारी द्वारा चवर ढोलते हुए शोभायात्रा में चल रहे थे. वही आज रात्रि को मुख्य रात्रि जागरण होगा.
जिसमें कलाकारों द्वारा बगड़ावत कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा एवं प्रातः 9 बजे मूर्ति स्थापना एवं कलश प्रतिष्ठित किया जाएगा.
● M. Ajnabee. Kishan paliwal