आमेट

Amet news : श्री चारभुजानाथ के नवनिर्मित मंदिर चतरपुरा में प्राण प्रतिष्ठा आज

M. Ajnabee, Kishan paliwal
Amet news : श्री चारभुजानाथ के नवनिर्मित मंदिर चतरपुरा में प्राण प्रतिष्ठा आज
Amet news : श्री चारभुजानाथ के नवनिर्मित मंदिर चतरपुरा में प्राण प्रतिष्ठा आज

आमेट. नगर पालिका आमेट के  वार्ड सख्यां 24 ग्राम चतरपुरा में पांच दिवसीय श्री चारभुजानाथ मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कलश एवं ध्वजा दण्ड महोत्सव के हो रहें, आयोजन में सोमवार प्रातः शुभ मुहूर्त में मूर्ति स्थापना, प्राण प्रतिष्ठा, कलश स्थापना एवं ध्वजा दण्ड स्थापित होगा.

चतरपुरा के ग्रामवासियों ने बताया की गांव में श्री चारभुजानाथ के नवनिर्मित मंदिर पर दिनांक 22 अप्रैल 2024 सोमवार प्रातःमूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं कलश ध्वजा दण्ड  की स्थापना की जाएगी. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में अवधेशानंद महाराज सूरजकुंड, महामंडलेश्वर सीताराम दास शांतिनाथ चौराहा आगरिया, महंत रामदास नरसिंह द्वारा आमेट, महंत पीठयोगी चेतननाथ महाराज वणई,  साध्वी लक्ष्मीबाई दरीबा का सानिध्य प्राप्त होगा.

सोमवार को प्रातः मंत्रोच्चारण के साथ आमेट ठिकाने के रावत प्रभु प्रकाश सिंह, धीर सिंह,ज्ञानेंद्र सिंह जिलोला द्वारा तोरण एवं कलश स्थापना की जाएगी. कार्यक्रम के चौथे दिन रविवार रात्रि को मुख्यरात्रि जागरण कार्यक्रम में विशाल भजन संध्या का आयोजन हुआ.

भजन संध्या में महेश पालीवाल, उमेश पुरोहित, सुनील कुमावत, कॉमेडी कलाकार पुष्कर राय, डांसर राधिका आरती, मोहन सिंह आदि ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति एवं झांकियां प्रस्तुत की.

इसके पूर्व प्रातःदेव पूजन यज्ञकर्म,अष्टहोम, मूर्ति अभिषेक, फल, पुष्प, दिव्याधिवास एवं साय 5 बजे विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में आमेट, काजीगुढा, सेलागुढा, ढेलाणा, लाल जी का खेडा, कालापायरा, डाला का खेडा, आक्या, खारा, कमेरी सहित आस पास के कई गांवो से ग्रामीण भाग लेगें.

● M. Ajnabee. Kishan paliwal

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News