आमेट
Amet News : आमेट में रक्त जांच शिविर 103 व्यक्तियों की हुई जांच
M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट.
जैनम ग्रुप व थायरोकेयर लेब के संयुक्त तत्वाधान में नगर के उप जिला चिकित्सालय के सामने महावीर भवन मे एक दिवसीय विशाल शारीरिक स्वास्थ्य रक्त जांच शिविर का आयोजन हुआ. शिविर की शुरुवात प्रातः तहसीलदार आर एस लतिका पालीवाल द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कि गई.
ग्रुप के अध्यक्ष हेमन्त भण्डारी, मंत्री विपुल पितलिया ने बताया कि रक्त जांच शिविर में 103 व्यक्तियों की जांच कि गई. जैनम ग्रुप आमेट और थायरोकेयर लैब के संयुक्त तत्वाधान में नगर के महावीर भवन में एक दिवसीय रक्त जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें मात्र 1599/-रुपए में संपूर्ण बॉडी चेकअप हेतु 103 व्यक्तियों का रक्त सैंपल लिया गया.
इस दौरान जैनम ग्रुप के सभी सदस्य उपस्थित थे तथा थायरोकेयर लैब की टीम ने रक्त जांच शिविर में अपना सहयोग प्रदान किया.
M. Ajnabee, Kishan paliwal