आमेट
आमेट गौरव : पालीवाल वाणी के पत्रकार श्री किशन पालीवाल भाजपा नगर मीडिया प्रभारी मनोनीत
Mubarik ajnabiआमेट : (Mubarik ajnabi...) आमेट क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार एवं पालीवाल वाणी के विशेष संवाददाता श्री किशन पालीवाल को भारतीय जनता पाटीं ने आमेट नगर का मीडिया प्रभारी के पद पर मनोनीत होने पर पालीवाल समाज और पत्रकार जगत में खुशी की लहर छा गई.
नगर भाजपा अध्यक्ष श्री सुनील गांधी ने पालीवाल वाणी को बताया कि आमेट नगर भाजपा कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए वरिष्ठ पत्रकार श्री किशन पालीवाल को नगर भाजपा का मीडिया प्रभारी के पद पर मनोनीत किया.
गौरतलब है कि श्री किशन पालीवाल आमेट उपखण्ड पत्रकार परिषद के सक्रिय सदस्य हैं तथा यह विगत कई वर्षों से विभिन्न समाचार पत्रों मे अपनी महत्वपूर्ण से्वाएं प्रदान कर रहे हैं. उनकी योग्यता के आधार पर और लगनशीलता के साथ-साथ भाजपा के निष्ठावन कार्यकर्ता के रूप में इनकी विशेष योगदान और समर्पित भावना को देखते हुए नगर भाजपा मीडिया प्रभारी के पद पर मनोनीत किया हैं.