आमेट
आमेट अपडेट : नृसिंह जयंती पर पक्षियों को 51 किलो दाना डाल कर उत्सव मनाया
M. Ajnabee-Kishan Paliwalआमेट. भगवान विष्णु के चौथे अवतार भगवान नृसिंह की जयंती पर कोविड-19 की पालना करते हुए सौशल डिस्टेसिंग को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र मे विख्यात नगर के बस स्टेण्ड स्थित आवरा माता मंदिर पर पक्षी प्रेमी मनोज कुमार पंड्या, राहुल कुमार पंड्या, भंवर सिंह, भरत अंशुल महात्मा ने पक्षियों को 51 किलो चुग्गा डालकर हर्षोल्लास से जंयती का पर्व मनाते हुए कोरोना संक्रमण महामारी का शीघ्र से खात्मा हो ऐसी प्रार्थना प्रभु से की गई.
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️