Breaking News
Friday, 02 June 2023

आमेट

आमेट अपडेट : ईमानदारी है अभी जिंदा

09 October 2020 11:09 AM M. Ajnabee-Kishan Paliwal
कार्ड,लोहार,देवगढ,ग्रामोद्योग,लौटाकर,ईमानदारी,परिचय,लक्ष्मण,कागजात,पालीवाल,उसमें,आइडेंटी,इलेक्शन,एटीएम,दुकानदार,मिलने,उसनें,मालिक,दिया।,प्राप्त

आमेट । नगर के देवगढ रोड खादी ग्रामोद्योग के पास रोड पर एक पर्स तथा उसमें रखे आइडेंटी कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, इलेक्शन कार्ड, एटीएम कार्ड, एक दुकानदार को मिलने पर उसनें पर्स के मालिक को पुन. लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया। प्राप्त जानकारी अनुसार  देवगढ रोड स्थित खादी ग्रामोद्योग भंडार के पास मुख्य रोड पर मानव अधिकार युवा संगठन भारत के प्रदेश सचिव लक्ष्मण लाल लोहार को एक पर्स मिला। उसे खोल कर देखने पर अंदर रखे पहचान पत्र आदि कागजात में कालूराम पिता भेरुलाल भेरूदास जी का खेड़ा होना पाया। जिस पर  लोहार ने उसके दोस्त किशन लाल गुर्जर को फोन करके बताया तो उन्होंने पता करके कालुराम को लक्ष्मण लोहार की दुकान पर भेजा जिस पर उसके सारे कागजात पुन. लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया है। कहते है कि जिसके दिल में ईमानदरी हो उसे कोई हरा नहीं सकता।

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️...✍️

🔹 निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app  सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News