आमेट
आमेट खबर : जिला स्तरीय प्रकृति अध्ययन शिविर
M. Ajnabee-Kishan Paliwalआमेट। जिला स्तरीय प्रकृति अध्ययन शिविर, स्थानीय संघ मुख्यालय आमेट में विश्व स्काउट दिवस व गाइड चिंतन दिवस पर राजेंद्र कुमार डाबी प्रधानाचार्य स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल आमेट के मुख्य आतिथ्य, प्रहलाद कुमार शर्मा प्रधानाचार्य राउमावि आमेट की अध्यक्षता व सुमन पालीवाल प्रधानाचार्य राउमावि आगरिया के विशिष्ट आतिथ्य में सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजित की गई। शिविर में 75 स्काउट गाइड भाग ले रहे हैं। शिविर का संचालन गिरिराज डाकोत सचिव एल.ए.आमेट कर रहे हैं। प्रकृति भ्रमण, निबंध व पोस्टर प्रतियोगिताओं के आयोजन में स्काउटर शेरसिंह सैनी, सुरेंद्र कुमार चरनाल, कुलदीप गौड, राहुल कुमावत व रामावतार सैनी आदि सहयोग कर रहे हैं।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406