आमेट
Amat news : विधायक राठौड़ ने शनिश्चरी अमावस्या पर शनि मंदिर में की पूजा अर्चना
Mubarik ajnabiबीएल बाबेल...
लावासरदारगढ़ :
-
कस्बा स्थित न्याय के देवता भगवान शनिश्चर देव मंदिर में शनिवार को शनि अमावस्या के शुभ प्रसंग पर क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्रसिंह राठौड़ ने अल सुबह पहुंचकर दर्शन कर पूजा अर्चना की।
इससे पूर्व विधायक राठौर के मंदिर परिसर में पहुंचने पर मंदिर के पुजारी जगदीश वैष्णव द्वारा विधायक का तिलक लगाकर व ऊपरना पहनाकर श्रीफल भेंट करते हुए परंपरागत रूप से स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक सुरेंद्रसिंह राठौड़ ने क्षेत्र मे लिए पर्याप्त वर्षा ,अमन चैन व शांति के साथ सुख समृद्धि की मंगल कामना की।
इस अवसर पर सरदारगढ़ उपसरपंच लक्ष्मण माली, मंडल महामंत्री दुर्गेश जोशी हरिहर, मोहनलाल गर्ग , जिला सोशल मीडिया सदस्य कन्हैयालाल अजमेरा, ख्यालीलाल छीपा, संजय जीनगर उपस्थित थे ।
आमेट (Mubarik ajnabi...)