आमेट
पालीवाल समाज के सक्रिय सेवाभावी श्री भगवतीलाल बागोरा का आकस्मिक निधन : आमेट में शोक की लहर : अंतिम यात्रा कल
Kishan Paliwal-M. Ajnabeeआमेट । पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी आमेट के वरिष्ठ समाजसेवी श्री राजाराम पिता फतेहलाल बागोरा के सुपूत्र श्री भगवतीलाल बागोरा का आज दिनांक 2 सितंबर 2020 बुधवार को आमेट जिला राजसमंद, राजस्थान में आकस्मिक निधन हो गया। जिनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 3 सितंबर 2020 को सुबह 9.00 बजे निजि निवास बड़ी पोल आमेट से प्रस्थान होकर आमेट मुक्तिधाम जाएगी। आप सर्वश्री भोलीराम पालीवाल, मांगीलाल पालीवाल, यशवंत पालीवाल (भाजपा नेता), हरीश पालीवाल, हुक्मीचंद पालीवाल, उमेश पालीवाल के बड़े भाई साहब एवं ललित पालीवाल, गौरव पालीवाल के पूजनीय पिताजी थे। उक्त जानकारी सर्वश्री जगदीश पालीवाल-आमेट, महेन्द्र बागोरा-इंदौर ने पालीवाल वाणी को दी।
● शोक की लहर : श्री भगवतीलाल बागोरा के आकस्मिक निधन के समाचार मिलते ही पालीवाल समाज सहित बाजार में शोक की लहर छा गई। जिसने भी दुःखद समाचार सुना उसे यकायक यकिन नहीं हुआ...क्योकि बाजार में कुछ दिन पहले ही अपने मित्रों के साथ हंसी,मजाक करते हुए अपनी दिनचर्या की शुरूआत करने का आदि था...रात्रि को भोजन करने के बाद एक बार फिर अपने दोस्तों के बीच जाकर, दिनभर की दिनचर्या की बातचीत करते हुए तनाव मुक्त होकर अपनी बेबाकी से बातचीत करते हुए सबको हंसता था...आज यकायक निधन की खबर मिलते ही सारे मित्र, दोस्त के बीच खोमाशी छा गई, वही बाजार में चर्चा हो रही है कि कोई बिना बताएं भी ऐसा जाता है भला...। ईश्वर श्री भगवती बागोरा अपने श्रीचरणो में स्थान व पीछे परिजनो को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे।
● विशेष आग्रह : जनहित में प्रिय जनों से निवेदन है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन के आदेशों का पालन एवं सहयोग प्रदान करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Kishan Paliwal-M. Ajnabee...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406