आमेट
सालवी समाज के द्रितीय प्रतिभा सम्मान समारोह में 155 प्रतिभाओं को किया सम्मानित
M. Ajnabee, Kishan Paliwal ... ✍
आमेट। प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलना अतिआवश्यक है। बच्चों के दिमाग को पूर्ण विकसित करना है। उक्त विचार सहाड़ा-रायपुर विधायक श्री कैलाश त्रिवेदी ने मुख्य अतिथि पद से समिपवर्ती ग्राम कोशीथल में सालवी समाज नवयुवक मंडल जगदीश चौकखा के तत्वावधान में आयोजक मोहनलाल गड़ात कोशीथल द्वारा उनके पिताजी धन्नालाल गड़ात की पुण्य स्मृति में सालवी समाज का द्वितीय प्रतिभा सम्मान समारोह में कही।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सोहनलाल भाटी अति मु.अभि.जन स्वा.अभियांत्रिकी विभाग उदयपुर ने की। कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि भंवर मेघवंशी स्वतंत्र पत्रकार, संपादक शून्यकाल ने कहा की शिक्षा उस शेरनी का दूध है जो पीता है वह दहाड़ेगा। संविधान से ही सभी का जीवन चलता है। समाज का निर्माण अतिआवश्यक है। कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि सुशीला सालवी पूर्व जिला प्रमुख भीलवाड़ा, बी.एल भाटी मंत्री सा.नि.वि.राज.सरकार, जयपुर विशिष्ट अतिथि रोशन मेघवंशी भाजपा जिला महामंत्री भीलवाड़ा, भगवान सालवी अध्यक्ष मातृकुण्डिया, किशन लाल चिताणिया, सुनील मेघवंशी अध्यक्ष ध्रुव चौखला, गिरधारी लाल काला पूर्व अध्यक्ष ध्रुव चौखला, जगदीश बलाई पूर्व अध्यक्ष बलाई समाज भीलवाड़ा, गोपीलाल सालवी बोराणा अध्यक्ष जगदीश चौखला, किशन लाल कोलीखेड़ा पूर्व अध्यक्ष जगदीश चौखला किशनलाल, सुरेश सालवी ,ब्लॉक अध्यक्ष रामनारायण सालवी, बाबुलाल सालवी, राजकुमार सालवी, प्यारचंद सालवी, नानालाल सालवी, प्रेमचंद सालवी, गुलाबचंद सालवी, नारायण लाल पालरा, लक्ष्मीनारायण, मुकेश सालवी कोट, धर्मेंद्र सालवी, भोजराज सरेवड़ी, जयराम डांगड़ी, बक्षीराम नाहरी, जगदीशचंद्र, रामचंद्र लालुराम नांदशा, प्रकाशचंद्र काण्या खेड़ा, प्यारचंद्र साकरड़ा, लीलाधर, सम्पत, तुलसीराम, रामलाल बोरज सहित सालवी समाज के विभिन्न जिलों एवं तहसीलों से बडी संख्या में प्रबुद्ध लोग एवं प्रतिभाएं मौजूद थी। कार्यक्रम का संचालन खेमराज व मुकेश सालवी ने किया। प्रतिभा सम्मान समारोह में 155 प्रतिभाओं को सम्मान देकर सम्मानित कर स्वरूप भारत का संविधान, मोमेंटो, मेडल प्रदान किया गया।
● अक्टूबर में आमेट में होगा प्रतिभा सम्मान समारोह
समारोह में आमेट भामाशाह ब्लॉक अध्यक्ष रामनारायण सालवी ने अक्टूबर माह में राजसमंद जिले का प्रतिभा सम्मान समारोह आमेट में आयोजित करने की घोषणा की। इसी प्रकार भामाशाह गोवर्धनलाल सरेवडी का बाडिया ने 2021 में बाडिया, प्रकाश काणिया खेडा ने 2022 में मदारिया में तथा किशन चिताणिया ने 2023 में देवगढ में समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह रखने की घोषणा की।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee, Kishan Paliwal... ✍
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news नाम/पता/गांव/मोबाईल नंबर/ लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...