ये घरेलू उपाय देंगे सांस की तकलीफ में असरदार फायदें
Paliwalwani

ये घरेलू उपाय देंगे सांस की तकलीफ में असरदार फायदें

Friday, 27 Sep 2024

Image Credit : Google Images
saans ki samasya ke gharelu upay
Paliwalwani

सांस की तकलीफ

कई लोगों को सांस लेने में तकलीफ का सामना करना पड़ता है। चलिए जान लेते हैं कि इस तकलीफ को कम करने के लिए किन घरेलू उपाय को अपनाना चाहिए।

breathing problems ke liye remedies
Paliwalwani

भाप लें

सांस लेने में तकलीफ होने पर गर्म पानी की भाप लें। डॉक्टर भी ऐसी स्थिति में भाप लेने की ही सलाह अक्सर देते हैं।

gharelu nuskhe for saans

तुलसी और शहद की चाय

सांस लेने में परेशानी होने पर तुलसी और शहद की चाय पिएं। इससे गले में जमा बलगम बाहर निकल जाएगा और सांस न आने की समस्या कम हो जाएगी।

saans ki takleef ke labh

हल्दी का दूध पिएं

सांस लेने में किसी परेशानी का सामना करना पड़ता है तो हल्दी का दूध पिएं। एक्सपर्ट्स बताते हैं कि हल्दी के औषधीय गुण सांस की तकलीफ को कम करते हैं।

ho

सौंफ का पानी पिएं

सांस लेने में होने वाली तकलीफ को कम करना चाहते हैं तो सौंफ का पानी पिएं। इस ड्रिंक का सेवन करने से ब्रीदिंग से जुड़ी समस्या दूर हो जाती है।

saans ki samasya ke gharelu upay

लहसुन का सेवन करें

सांस लेने में समस्या का सामना करना पड़ता है तो लहसुन का सेवन करें। लहसुन को कच्चा ही चबाकर खाया जा सकता है।

breathing problems ke liye remedies

गर्म पानी से गरारे करें

जब आपको सांस सही से न आए तो तुरंत गर्म पानी से गरारे कर लें। इससे पूरे गले की सफाई होगी और सांस आने की बाधा समाप्त हो जाएगी।

gharelu nuskhe for saans

योगासन करें

सांस लेने की तकलीफ को कम करना चाहते हैं तो योगासन करें। कुछ प्राणायाम करने से सांस से जुड़ी समस्या समाप्त हो जाती है।

मस्तिष्क की क्षमता बढ़ाने के लिए करे इन योग को अपनी दिनचर्या में शामिल

Google Images
Read Now