Tuesday, 14 Jan 2025
तिल एंटी-ऑक्सीडेंट, आयरन, कैल्शियम, मैग्नीशियम, फास्फोरस, विटामिन-ई और विटामिन-बी6 जैसे कई पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं। तिल शरीर को अंदर से गर्म रखता है।
आज हम आपको बताएंगे कि सर्दियों में तिल खाने से आपको कौन-से अद्भुत फायदे मिल सकते हैं? आइए इसके बारे में विस्तार से जानें।
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, तिल में पॉलीअनसेचुरेटेड फैटी एसिड और एंटी-ऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो दिल को लंबे समय तक हेल्दी रखते हैं।
सर्दियों में अगर आपकी हड्डियों से कट-कट की आवाज आती है, तो इसके लिए आपको तिल का सेवन करना चाहिए क्योंकि इसमें कैल्शियम, मैग्नीशियम और जिंक की अच्छी मात्रा होती है।
तिल फाइबर और हेल्दी फैट्स का रिच सोर्स माने जाते हैं। जिनका सेवन करने से वेट लॉस हो सकता है। आपको भी इनका सेवन करना चाहिए।
सर्दियों में डायबिटीज के मरीजों को तिल जरूर खाने चाहिए। इसमें मौजूद फाइबर ब्लड शुगर को कंट्रोल में रहते हैं।
सर्दियों में अक्सर हमारी इम्यूनिटी वीक हो जाती है। अगर आप भी अपनी इम्यूनिटी मजबूत करना चाहते हैं, तो इसके लिए तिल का सेवन किया जा सकता है। ये एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं।
कई स्टडी में ऐसा पाया गया है कि तिल में फाइबर जैसे पोषक तत्व होते हैं। इसके सेवन से कब्ज जैसी गंभीर समस्या से निजात मिल सकती है।
Shardiya Navratri 2024 Muhurat : जाने कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त