इन विटामिन की कमी से होती आंखे कमजोर

Friday, 27 Sep 2024

Image Credit : Google Images

आंखों की कमजोरी

उम्र के साथ आंखों का कमजोर होना सामान्य बात है, लेकिन जवानी में आंखों से जुड़े रोग लगने का मतलब है कि आपकी डाइट में गड़बड़ी है।

विटामिन की कमी

आंखों के कमजोर होने का एक अहम कारण शरीर में विटामिन की कमी होना भी है। ऐसे में आपको डाइट में विटामिन रिच फूड्स को शामिल करना चाहिए।

विटामिन A

आंखों के विशेषज्ञ बताते हैं कि विटामिन A की कमी के कारण आंखों संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

आंखों में सूखापन या जलन होना

विटामिन A आंखों को हाइड्रेट रखने का काम करता है। इस विटामिन की कमी होने पर आंखों में सूखापन बढ़ेगा और जलन महसूस होगी।

विटामिन A रिच फूड्स खाएं

आंखों की कमजोरी दूर करना चाहते हैं तो डाइट में विटामिन A रिच फूड्स शामिल कर लें। इसके लिए आप गाजर, हरी पत्तेदार सब्जियां, अंडे और दूध जैसे फूड्स खा सकते हैं।

आंखें रहेंगी तंदुरुस्त

विटामिन A आंखों को तंदुरुस्त रखने में मदद करता है। शरीर में इस विटामिन की कमी नहीं होगी तो आंखें तंदुरुस्त रहेगी।

ओवरऑल हेल्थ को मिलेगा लाभ

विटामिन A रिच फूड्स का सेवन करने का लाभ ओवरऑल हेल्थ को मिलता है। दरअसल, इस विटामिन की कमी का असर संपूर्ण स्वास्थ्य पर पड़ता है।

इम्यून सिस्टम को करता है मजबूत

विटामिन A रिच फूड्स को खाने से रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है। साथ ही, आंखों की सेहत पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

पितृ दोष दूर करने के लिए ये रत्न करे धारण?

Google Images
Read Now