पितृ दोष दूर करने के लिए ये रत्न करे धारण?

Friday, 27 Sep 2024

Image Credit : Google Images

पितृ दोष के लिए रत्न पहनें

रत्न शास्त्र में बताया गया है कि कुछ रत्नों को धारण करने से पितृ दोष का प्रभाव कम हो सकता है। चलिए इन चमत्कारी रत्नों के बारे में जान लेते हैं।

मोती धारण करें

पितृ दोष लगने पर चांदी की अंगूठी में मोती जड़वाकर धारण करना चाहिए। रत्न शास्त्र के मुताबिक, इससे पितरों की नाराजगी कम हो सकती है।

पुखराज रत्न है शुभ

पितृ दोष को शांत करने के लिए पुखराज रत्न भी शुभ होता है। माना जाता है कि इस रत्न को धारण करने वालों से पितृ प्रसन्न रहते हैं।

नीलम रत्न पहनें

पितरों की नाराजगी दूर करने के लिए नीलम रत्न भी धारण करना फायदेमंद माना जाता है। इससे पितृ दोष खत्म हो जाता है।

माणिक्य अंगूठी में जड़वाकर पहनें

पितृ दोष का प्रभाव कम करना चाहते हैं तो माणिक्य अंगूठी में जड़वाकर पहनना शुरू कर दें। ऐसा करने का प्रभाव आपको खुद देखने को मिल जाएगा।

जेड रत्न धारण करें

रत्न शास्त्र के मुताबिक, पितरों की नाराजगी कम करने के लिए जेड रत्न को भी धारण किया जाता है। इसे धारण करने वालों के ऊपर पितृ दोष नहीं लगता है।

सही आकार में धारण करें

रत्न को धारण करते समय एक बात का ध्यान रखें कि उसका आकार सही होना चाहिए। ज्यादा छोटा या बड़ा रत्न धारण करना शुभ नहीं माना जाता है।

ज्योतिषी की सलाह लें

रत्न धारण करने से पहले ज्योतिषी की सलाह जरूर लें। माना जाता है कि हर एक रत्न सभी के लिए धारण करना सही नहीं होता है।

मुख्य द्वार पर लटकाये इलायची की पोटली खुलेगा सुख और समृद्धि का रास्ता

Google Images
Read Now