राजसमन्द
श्रद्वाजंलि : पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री आशाराम पालीवाल का निधन : अस्थि संचय सोमवार को
Sunil Paliwal-Anil Bagoraमोरचना । पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी मोरचना के वरिष्ठ समाजसेवी श्री आशाराम पालीवाल का आज दिनांक 16 जनवरी 2021 शनिवार को ग्राम. मोरचना जिला राजसमंद, राजस्थान में निधन हो गया। जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 16 जनवरी 2021 शनिवार को सुबह 9 : 00 बजे निज निवास से से मोरचना मुक्तिधाम पर दाह संस्कार संपन्न हुआ। आप सर्वश्री देवकिशन पालीवाल, कैलाश पालीवाल, दिनेश पालीवाल, फुलवंती पालीवाल के पूजनीय पिताजी एवं तुलसीराम, पुनीश, संजय, कमलेश के दादाजी थे। उक्त जानकारी पालीवाल समाज 44 श्रेणी कांकरोली की समाजसेविका श्रीमती शांता टीकम जी पालीवाल ने पालीवाल वाणी को दी।
● अस्थि संचय : श्री आशाराम जी पालीवाल का अस्थि संचय कार्यक्रम दिनांक 18 जनवरी 2021 सोमवार को सुबह मुक्तिधाम पर रखा गया है।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406