राजसमन्द
शोक संदेश : पालीवाल समाज की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती छगनीबाई जोशी का निधन
Nanalal Joshi, Narendra Paliwalउथनोल । पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी उथनोल की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती छगनी बाई पति ब्रह्मलीन नंदराम जी जोशी का कल दिनांक 26 जनवरी 2021 मंगलवार को दुखद निधन हो गया। जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 27 जनवरी 2021 बुधवार को दोपहर 2 : बजे निज निवास ग्राम. उथनोल जिला राजसमंद, राजस्थान से उथनोल मुक्तिधाम जाएगी। आप सोहनलाल जोशी, बंशीलाल जोशी, भवानीशंकर जोशी की पूजनीय माताजी एवं मोहनलाल, दाऊलाल, रामचंद्र, धर्मनारायण, किशनलाल, तरूण, नानु, राहुल जोशी की दादीजी थी । उक्त जानकारी समाजसेवी श्री किशनलाल जोशी-उथनोल ने पालीवाल वाणी को दी।
● विशेष आग्रह : समस्त सम्मानिय समाजजनों से अनुरोध है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें। इस दुख की घड़ी में मेनारिया समाज, नागदा मेनारिया समाज, पालीवाल ब्राह्मण समाज, नागदा ब्राह्मण समाज शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो- Nanalal Joshi, Narendra Paliwal ...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406