राजस्थान

महिला थाने के SHO ने पीड़िता से की अश्लील हरकते, सस्पेंड

Paliwalwani
महिला थाने के SHO ने पीड़िता से की अश्लील हरकते, सस्पेंड
महिला थाने के SHO ने पीड़िता से की अश्लील हरकते, सस्पेंड

राजस्थान. राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) के एक और अधिकारी की शर्मनाक हरकत सामने आई है. बूंदी के महिला थाने में अपनी फरियाद लेकर आई पीड़िता के साथ न्याय की बजाय एसएचओ शौकत खान (Shaukat Khan) ने अश्लील हरकत (Obscene act) की और उसको अपने क्वार्टर पर अकेले में बुलाया. इसकी शिकायत पर कोटा आईजी ने बूंदी के महिला थानाधिकारी शौकत खान को सस्पेंड कर दिया है. कोटा रेंज आईजी रविदत्त गौड़ ने बताया कि पुलिस निरीक्षक शौकत खान को दो दिन पहले सस्पेंड कर दिया गया है. आज उसके खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया है.

जानकारी के अनुसार पिछले दिनों बूंदी के महिला थाने में मदद मांगने गई एक पीड़िता से थानाधिकारी शौकत खान ने अश्लीलता की सभी हदें पार कर दी. परेशान पीड़िता ने थानाधिकारी शौकत खान द्वारा की गई अश्लील करतूतों का पूरा चिट्ठा मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजा था. उसमें थानाधिकारी पर बेहद संगीन आरोप लगाये गये हैं.

हमेशा व्हाट्सएप कॉल ही करना

पुलिस के अनुसार परिवाद में पीड़ित महिला ने बताया है कि उसके दहेज प्रताड़ना के मामले की जांच थानाधिकारी शौकत खान के पास थी. उसने इस मामले में थानाधिकारी को कार्रवाई करने के लिए फोन किया था. थानाधिकारी ने उसकी व्हाट्सएप की डीपी देखकर उसे व्हाट्सएप कॉल किया. थानाधिकारी ने पीड़िता से कहा कि हमेशा व्हाट्सएप कॉल ही करना. उसके बाद उसने अश्लील बातें करनी शुरू कर दी. पीड़िता का आरोप है कि वह उसे अपने कमरे पर आने के लिए दवाब बनाने लगा.

मैं घर पर अकेला हूं, तुम नॉनवेज लेकर आ जाओ

उसके बाद भी थानाधिकारी का बदनीयती का सिलसिला जारी रहा. अगले ही दिन उसने महिला को वीडियो कॉल कर बोला मुझे तुम्हारा घर दिखाओ. फिर कहा कि तुम्हारे घर में सबसे खूबसूरत चीज तुम ही हो. मैं घर पर अकेला हूं. तुम नॉनवेज लेकर आ जाओ. उसके बाद थानाधिकारी शौकत ने पीड़ित महिला को केस के सिलसिले में थाने बुलाया. महिला अपने बुजुर्ग पिता के साथ थाने पहुंची तो प्रार्थना-पत्र लिखने के बहाने पीड़िता के हाथों को छूने लगा. टेबल के नीचे से महिला के पैरों को लगातार टच करने लगा. जैसे ही पीड़ित महिला का पिता चैंबर के लिए बाहर गया तो फाइल में लगे युवती के फोटो को निकाल कर चूमने लगा और अश्लील हरकतें करने लगा. उसके बाद महिला का सिस्टम से विश्वास टूट गया.

पुलिस के बड़े अधिकारी बोलने से बच रहे हैं

हालांकि इस मामले में पुलिस के बड़े अधिकारी बोलने से बच रहे हैं. लेकिन शौकत खान को अनियमितता की आड़ लेकर दो दिन पहले सस्पेंड कर दिया. जांच के दौरान यह मामला खुलकर सामने आया. थानाधिकारी शौकत खान द्वारा महिला परिवादी से की गई अश्लीलता के मामले में बीजेपी विधायक मदन दिलावर ने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News