राजस्थान
बहुचर्चित कैफे कांड में युवती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
paliwalwani
भीलवाड़ा.
राजस्थान में भीलवाड़ा के बहुचर्चित कैफे कांड में आरोप लगाने वाली युवती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें उसने अपने साथ पिछले एक साल में हुए शोषण की आपबीती बताई है. युवती ने पिछले सप्ताह 2 मार्च को पुलिस में अपना बयान दर्ज करवाया था. उसके बाद से वह भूमिगत हो गई थी.
आज शुक्रवार 7 मार्च 2025 को पहली बार उसका एक वीडियो सामने आया है. इस बीच इस मामले की जांच के लिए भीलवाड़ा के पुलिस अधीक्षक (SP) ने एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन कर दिया गया है. साथ ही, इस मामले में गिरफ्तार 9 आरोपियों के मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं जिनकी साइबर सेल ने पूरी तरह खंगाल लिया है और आगे जांच की जा रही है.
युवती ने वीडियो में बताया है कि उसकी दोस्त शाइना ने उसे अशरफ़ नाम के एक लड़के से मिलवाया था जो उसकी दोस्त का भाई था. उसने बताया,"उसने मुझे नशीला पदार्थ पिलाया और बलात्कार किया और अश्लील तस्वीरें और वीडियो बना लीं. इसके बाद वह मुझे साथ ब्लैकमेल करने लगा, और धमकी देने लगा कि अगर किसी को बताया तो ये वीडियो वायरल कर देंगे और मेरे घरवालों को जान से मार डालेंगे. इसके बाद उसने एक और लड़के से मेरा बलात्कार करवाया. वो मुझसे मेरी दूसरी दोस्तों से भी मिलवाने के लिए कहते थे."
युवती ने पिछले सप्ताह भीलवाड़ा के कोतवाली थाना में अपनी तहरीर दी थी. इसमें उसने बताया था कि वह पिछले साल (2024) के मार्च में शहर के बडला चौराहे पर स्थित एक कैफे में गई थी. वहां एक युवक ने उसे जबरन नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ बलात्कार किया और वीडियो बना कर ब्लैकमेल करने लगा. उसने बताया कि पिछले लगभग एक साल में उसके साथ 8 युवकों ने गैंगरेप किया.
भीलवाड़ा के सांसद दामोदर अग्रवाल तथा हिंदूवादी संगठन लगातार एसआईटी गठन की मांग कर रहे थे. उनका आरोप है कि यह एक सुनियोजित साज़िश हो सकती है जिसमें और भी लोग जुड़े हो सकते हैं जिन्होंने साधारण आरोपियों की फंडिंग और मदद की होगी. इसलिए इनकी समग्र जांच के लिए एसआईटी बनाई जानी चाहिए. इस मांग को स्वीकार करते हुए एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने एसआईटी बना दी है जिसमें प्रदेश पुलिस की अधिकारी अदिति चौधरी के अलावा अन्य पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है.
इस मामले को लेकर आज शुक्रवार (7 मार्च) की रात सकल हिंदू समाज के अलग-अलग सामाजिक संगठनों की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है. भीलवाड़ा के अधिकतर हिंदू संगठन और सामाजिक संगठन 10 तारीख 2025 को भीलवाड़ा बंद का दबाव भी बना रहे हैं.
कैफे में दोस्ती, ब्लैकमेल और देह शोषण का मामला
राजस्थान में ब्यावर जिले के बहुचर्चित बिजयनगर कैफे में दोस्ती, ब्लैकमेल और देह शोषण का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि भीलवाड़ा के एक कैफे का मामला सामने आया है. वहां एक युवती के साथ एक कैफे में नशीला ड्रिंक पिलाकर पहले रेप किया गया. बाद में इसका वीडियो बना कर उसे ब्लैकमेल किया गया और उसके साथ 8 युवकों ने गैंगरेप किया. लगभग एक साल से शोषण झेल रही युवती ने आखिरकार पुलिस में शिकायत की. जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में एक युवती की भी तलाश की जा रही है.
युवती ने भीलवाड़ा के कोतवाली थाना में रविवार (2 मार्च) की रात को अपनी तहरीर दी. उसने बताया कि वह पिछले साल (2024) के मार्च में शहर के बडला चौराहे पर स्थित एक कैफे में गई थी. वहां एक युवक ने उसे जबरन नशीला पदार्थ पिलाया और रेप किया.
युवती ने बताया कि आरोपी युवक ने रेप के दौरान उसका वीडियो बना लिया और उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. इसके बाद अलग-अलग समय पर उसके साथ रेप करता रहा. आरोपी युवक ने वीडियो को अपने दोस्तों से शेयर कर दिया. इसके बाद उसके दोस्तों ने भी उस वीडियो को दिखाकर उसके साथ रेप किया.