Breaking News
Friday, 02 June 2023

अन्य ख़बरे

IRCTC बेस्ट टूर पैकेज : मात्र 20000 में आप घूम सकते हैं महाराष्ट्र, खाने-पीने सहित मिलेगी कई सुविधाएं, जानिए कैसे

27 March 2023 11:05 AM Pushplata
पैकेज,आईआरसीटीसी,महाराष्ट्र,घूमने,₹20900,प्रति,व्यक्ति,हिसाब,सुविधा,मिलने,होगा,ट्रैवल,खूबसूरत,लाखों,संख्या,best,tour,package,visit,maharashtra,20000,irctc,brought,special,many,facilities,available,including,food,drink,get,know

महाराष्ट्र बेहद खूबसूरत शहर है और यहां पर घूमने के लिए हर साल लाखों की संख्या में लोग आते हैं. आपको बता दें कि महाराष्ट्र से घूमने जाने में आपको अधिक खर्चा आ जाता है लेकिन आईआरसीटीसी हर साल किफायती टूर पैकेज लाता है. आपको बता दें कि आईआरसीटीसी एक बार फिर से महाराष्ट्र के लिए एक बेस्ट टूर पैकेज लेकर आया है. आपको बता दें कि यह एयर टूर पैकेज 4 दिन और 3 रात का है. इसका किराया ₹20900 प्रति व्यक्ति के हिसाब से है।

आप अगर मार्च-अप्रैल में कोई खास जगह घूमना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी केस टूर पैकेज का मजा ले सकते हैं। आपको बता दें कि या टूटता है 10 दिन रात और 4 दिन की है।

आईआरसीटीसी ने स्टोर पैकेज की घोषणा टि्वटर अकाउंट से की है। टूर पैकेज की शुरुआत हैदराबाद से होगी। आपको इस टूर पैकेज में शिरडी नासिक औरंगाबाद और एलोरा घूमने का मौका मिलेगा।

आपको बता दें कि इस पैकेज में आपको खाने-पीने की चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि आपको ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा मिलने वाली है। बता दें कि इस टूर पैकेज में आपको ₹20900 प्रति व्यक्ति के हिसाब से देना होगा।

आपको बता दें कि इस पर फ्लाइट टिकट एसी टेंपो ट्रैवल सेवा होटल भोजन ट्रैवल इंश्योरेंस आदि सब कुछ मिलने वाला है। आपको बता दें कि यह टूर पैकेज 3 रात और 4 दिन का होने वाला है इसमें आपको 6 तारीख को प्रस्थान करना होगा।

आप आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर टिकट बुक करा सकते हैं। आप अगर चाहे तो आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र आंचल कार्यालय और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी जाकर बुकिंग आसानी से करा सकते हैं।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News