अन्य ख़बरे

Amazon Deals : अब तक अमेज़न की इन धांसू डील का फायदा नहीं उठाया तो फिर क्या ही किया!, फायदा इतना की लोगों ने मचाई लूट

Pushplata
Amazon Deals : अब तक अमेज़न की इन धांसू डील का फायदा नहीं उठाया तो फिर क्या ही किया!, फायदा इतना की लोगों ने मचाई लूट
Amazon Deals : अब तक अमेज़न की इन धांसू डील का फायदा नहीं उठाया तो फिर क्या ही किया!, फायदा इतना की लोगों ने मचाई लूट

अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में ऑफर्स की भरमार है. ग्राहक यहां से इलेक्ट्रॉनिक आइटम, गैजेट्स, होम फर्नीचर को काफी सस्ते दाम पर खरीदा जा सकता है. अमेज़न की इस फेस्टीव सीजन सेल में सैमसंग, ऐपल ब्रांड के प्रोडक्ट को भी काफी कम कीमत पर खरीदा ज सकता है. अच्छी बात ये है कि ग्राहक यहां से शॉपिंग करने पर अगर SBI कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. आइए जानते हैं सेल में मिलने वाली कुछ बेस्ट डील्स के बारे में जिन्हें आपको ज़रूर देखना चाहिए.

Asus VivoBook 15 को अमेज़न से 80,990 रुपये के बजाए 59,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. ये एक अच्छा लैपटॉप है, अगर आप एक किफायती ऑप्शन की तलाश में हैं तो इसे खरीदने पर विचार कर सकते हैं. यह एक पतला और हल्का लैपटॉप है जिसमें 15.6 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है.

Samsung Galaxy Buds2 Pro को 14,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. बड्स को इस कीमत में SBI क्रेडिट कार्ड के 10% के इंस्टेंट कैशबैक के बाद की कीमत है. ये गैलेक्सी 2 Pro 5 घंटे तक लगातार काम कर सकता है. ये बड्स ब्लूटूथ v5.3 और IPX7 वाटर रेसिस्टेंस के साथ आता है.

OnePlus 11R को ग्राहक अमेज़न सेल में से 44,998 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस पॉपुलर फोन पर ग्राहकों को 3,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. बता दें कि फोन को बैंक ऑफर के साथ और भी सस्ते में खरीदा जा सकता है. फोन में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, और इसका डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है.

Redmi Buds 4 Active को अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में से 67% के डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा रहा है. छूट के बाद इस बड्स को 999 रुपये में खरीदा जा सकता है. रेडमी बड्स 4 एक्टिव एक बार चार्ज करने पर 30 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ आता है और आपके पसंदीदा म्यूज़िक में धमाकेदार बास देने के लिए 12mm बास प्रो ड्राइवर्स का इस्तेमाल करता है.

Fire-Boltt को ग्राहक 87% के डिस्काउंट पर घर ला सकते हैं. इस वॉच को डिस्काउंट के बाद 16,999 रुपये के बजाए 2,199 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसमें 1.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले है. ये रोटेटिंग क्राउन और 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. इसमें 100+ स्पोर्ट्स मोड के साथ आता है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News