नाथद्वारा
शोक समाचार : पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी एवं सेवानिवृत्त सहायक कृषि अधिकारी श्री शंकरलाल जोशी का आकस्मिक निधन
Nanalal Joshi, Narendra Paliwalनाथद्वारा । पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी नाथद्वारा के वरिष्ठ समाजसेवी एवं सेवानिवृत्त सहायक कृषि अधिकारी श्री शंकरलाल ब्रह्मलीन श्री हरिराम जी जोशी (ग्राम. केलवा) का आज दिनांक 29 मार्च 2021 को आकस्मिक निधन हो गया है। जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 29 मार्च 2021 को सुबह 11 : 00 बजे निज निवास लंबी गली, कठेड़ा वाली चौकी, मंदिर पीछे, नाथद्वारा जिला राजसमंद (राज.) से प्रस्थान होकर गणगौर घाट, बनास नदी स्थित मोक्षधाम पर दाह संस्कार संपन्न हुआ। श्री शंकरलाल जोशी के दुखद निधन पर समाज अध्यक्ष श्री गिरीश पालीवाल-विद्रोही एवं श्री गणेश पालीवाल ने समाज की ओर से गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि समाज ने आज एक वरिष्ठ समाजसेवी खो दिया, समाज को अपूरणीय क्षति हुई। समाज शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। उक्त जानकारी पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी नाथद्वारा के समाजसेवी श्री मुकेश पालीवाल (राही)-खमनोर ने पालीवाल वाणी को दी।
● शोकाकुल परिजन : ओमप्रकाश जोशी, गोपाल जोशी, सुरेश जोशी (पुत्र) संजय जोशी, रवि जोशी, दीपक जोशी, गौरव जोशी एवं समस्त जोशी परिवार, लंबी गली, नाथद्वारा, राजस्थान
● मोबाईल संवाद : 8949756503, 9352713051, 7976202198
● विशेष आग्रह : समस्त सम्मानिय समाजजनों से अनुरोध है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें। इस दुख की घड़ी में मेनारिया समाज, नागदा मेनारिया समाज, पालीवाल ब्राह्मण समाज शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Nanalal Joshi, Narendra Paliwal ...✍️