मुम्बई

TRENDING NEWS : क्या आमिर खान के तलाक की वजह है फातिमा शेख?

Admin
TRENDING NEWS : क्या आमिर खान के तलाक की वजह है फातिमा शेख?
TRENDING NEWS : क्या आमिर खान के तलाक की वजह है फातिमा शेख?

बॉलिवुड स्टार आमिर खान (Aamir Khan) का दूसरी बार तलाक हो गया है। आमिर और उनकी पत्नी किरण राव (Kiran Rao) ने 3 जून को तलाक लिए जाने की घोषणा की है। आमिर के फैन्स के लिए यह खबर चौंकाने वाली है। मगर इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली खबर यह है कि आमिर और किरण के तलाक (Aamir Khan Kiran Rao Divorce) के बाद सोशल मीडिया पर आमिर खान की को-स्टार रहीं ऐक्ट्रेस फातिमा सना शेख (Fatima sana shaikh) ट्रेंड कर रही हैं।

दरअसल सोशल मीडिया पर लोग अटकलें लगा रहे हैं कि आमिर खान का किरण राव से तलाक का कारण फातिमा सना शेख से नजदीकियां हैं। आमिर खान और फातिमा सना शेख ने फिल्म 'दंगल' में एक साथ काम किया था। यह फातिमा की डेब्यू फिल्म थी और इसमें उन्होंने आमिर खान की बेटी की भूमिका निभाई थी। सोशल मीडिया पर लोग #Fatima से लगातार ट्वीट कर रहे हैं।

बता दें कि आमिर खान और फातिमा सना शेख के लिंकअप की अफवाहें पहले भी सामने आ चुकी हैं। इन खबरों पर रिऐक्ट करते हुए तब फातिमा सना शेख ने कहा था कि वह आमिर को अपना एक मार्गदर्शक और लाइफ गुरु के तौर पर मानती हैं। हालांकि अभी भी लोग सोशल मीडिया पर आमिर और फातिमा के कथित लिंकअप पर खूब गॉसिप कर रहे हैं।

बता दें कि 56 साल के आमिर खान ने साल 2005 में किरण राव से शादी की थी। आमिर ने इसे पहले साल 1986 में रीना दत्ता से शादी की थी। आमिर और रीना के दो बच्चे जुनैद और आइरा खान हैं। आमिर और रीना का तलाक साल 2002 में हुआ था। आमिर खान अब अपनी आने वाली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आएंगे जिसके इस साल क्रिसमस पर रिलीज होने की उम्मीद है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News