मुम्बई
मेनारिया ब्राह्मण समाज के युवा एक्टर श्री देव मेनारिया शुशांत केस में उभर कर आ रहे तथ्यों पर बोले
Nandkishore Purohit-Babulal Paliwal
मुंबई । मेनारिया ब्राह्मण समाज के श्री देव मेनारिया ने अपनी बात रखते हुए कहा कि शुशांत सिंह राजपूत केस की तहकीकात एक आत्महत्या केस के रूप में शुरू की गई थी। और आज किस केस में दिन प्रतिदिन नए और ख़ौफ़नाक तथ्य सामने आते जा रहे है जो मानवता और हमारी फ़िल्म इंडस्ट्री दोनो के लिए ही खतरनाक है। हमारी वॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी मेहनत और हुनर के दम पर कामयाबी पाने वाले युवा शुशांत सिंह राजपूत है, तो वहीं कामयाब होते हुए इन कलाकारों को गुमराह करने तथा गलत मार्ग पर ले जाने वाली रिया चक्रवर्ती व उनके भाई के समान कुछ लोग, जो हमारे युवाओं को इस प्रकार अपने जाल में फंसा देते है जहां से उनका निकलना असम्भव हो जाता है। ड्रग्स और गांजा जैसे चक्रव्यूह में फंसकर न जाने कितने कलाकारों की कहानी पर्दे के पीछे ही दम तोड़ चुकी है। और अगर आज इस केस में शुशांत को अगर न्याय प्राप्त नहीं हुआ तो न जाने आगे भी इस प्रकार के लोग कितने ही होनहार युवाओं को अपनी मायाजाल का शिकार बनाते रहेंगे। आज भारत वर्ष के प्रत्येक व्यक्ति की नजर इस केस पर है क्योंकि समाज को नई दिशा देने वाली और अपने फिल्मों के माध्यम से कुप्रथाओं तथा भरस्टाचार का विरोध करने वाली फिल्म इंडस्ट्री में ही भरस्टाचार के कुछ तथ्य शुशांत सिंह राजपूत केस के माध्यम से हमारे समक्ष प्रस्तुत हो रहे है जिससे बॉलीवुड में आने का सपना देखने वाले युवा तथा उनका परिवार सभी भयभीत हो रहे है कि वह अपने बच्चे को सही जगह भेज रहे है कि नहीं। मेनारिया ब्राह्मण समाज के श्री देव मेनारिया सरकार तथा सीबीआई से उम्मीद करता हूँ की वह निष्पक्षता के साथ शुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाये तथा इस केस में जो वाकई गुनहगार है शुशांत के तथा हमारे समाज और मानवता के उन्हें उचित दंड दिया जाए।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Nandkishore Purohit-Babulal Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406