मध्य प्रदेश

कौशल्या ह्यूमैनिटी फाउंडेशन की अध्यक्ष अर्चना सिंगरौल ने जरूरतमंद बच्चों को ऊनी वस्त्र भेंट किए

paliwalwani
कौशल्या ह्यूमैनिटी फाउंडेशन की अध्यक्ष अर्चना सिंगरौल ने जरूरतमंद बच्चों को ऊनी वस्त्र भेंट किए
कौशल्या ह्यूमैनिटी फाउंडेशन की अध्यक्ष अर्चना सिंगरौल ने जरूरतमंद बच्चों को ऊनी वस्त्र भेंट किए

जयपालनगर.

कौशल्या ह्यूमैनिटी फाउंडेशन द्वारा ग्राम जयपालनगर तहसील पवई जिला पन्ना में जरुरतमंद बच्चों, लोगों को इस ठंड के मौसम में स्वेटर जैकेट उपलब्ध कराए मुख्य रूप से उपस्थित रहे, KHF संगठन की संस्थापक अध्यक्ष अर्चना सिंगरौल, अंजू सिंगरौल, वेद प्रकाश पटेल, पत्रकार नरेन्द्र सिंगरौल, अरविंद सिंगरौल, खुशी लाल सिंगरौल, अर्चना सिंगरौल पवई जिला पन्ना मध्य प्रदेश की रहने वाली हैं. 

कौशल्या ह्यूमैनिटी फाऊंडेशन संस्था की संस्थापक  एवं अध्यक्ष हैं और लगातार कई वर्षों से समाज सेवा का कार्य कर रही हैं. क्षेत्र के बच्चे बुजुर्ग महिलाओं लगभग सभी की मदद कर रही हैं. अपने स्तर से अर्चना जितना बन पाता है...जनता की मदद करती हैं...वह चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो...किसी का कोई सरकारी कामकाज रुका हुआ है...काम नहीं हो रहा है...अधिकारी कर्मचारी नहीं सुन रहा है...गरीबों जरूरतमंदों को खाने पीने की व्यवस्थाएं...कपड़ा फल फ्रूट जूता चप्पल आदि कार्य करना.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News