इंदौर
पालीवाल समाज के युवा तरूणाई अभिभाषक श्री विनय जोशी की ऊंची उड़ान
Anil bagora_Lalit paliwalइंदौर । पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी के युवा तरूणाई अभिभाषक श्री विनय बी. जोशी की ऊंची उड़ान भरने से समाज जनों में हर्ष का विषय है। अपनी वाकपटुता और ओजस्वी प्रवक्ता के रूप में समाज में अपनी गहरी पकड़ बना चुके श्री विनय जोशी पेशे से अभिभाषक हैं। वकालत में भी जलवे बिखरने के लिए ऊंची उड़ान का सफर करते हुए देखना उनके साथियों के मन को सकुन पहुंचा रहा हैं। एक ऐसा ही प्रकरण आज कल पुरे भारत वर्ष में छाया हुआ है। मामला युवाओं को ड्रग्स की लत लगाने वाली आंटी प्रीति जैन उर्फ प्रेरणा से जुड़ा हुआ है। जिसमें वकील विनय बी जोशी, कोमल सिंह, शुभेन्द्र सिंह शक्तावत ने कहा कि ट्रांसफर के विरोध में अर्जी लगाई है। पुलिस उसे ड्रग्स रैकेट में बयान लेकर फसाने की कोशिश में है। उसके पीछे जेल प्रबंधन सुरक्षा और प्रशासनिक कारण बताया जा रहा है, जबकि आंटी के वकीलों ने कबूलवाने के लिए आंटी को प्रताड़ित करने के आरोप लगाए है। जेल अधिक्षक अजमेर सिंह ठाकुर ने बताया कि सुरक्षा कारणों ने जबलपुर शिप्ट करने का भोपाल मुख्यालय से आदेश आया था। जेल विभाग को आशंका थी कि वह अपने गिरोह को जेल के अंदर से भी संचालित कर सकती है। वही वकील विनय बी जोशी, कोमल सिंह, शुभेन्द्र सिंह शक्तावत ने कहा कि ट्रांसफर के विरोध में अर्जी लगाई है।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Anil bagora_Lalit paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406