इंदौर
अग्रसेन सेवा संगठन द्वारा विद्याधाम गौशाला में पूजन एवं गौ सेवा
Ayush Paliwalइंदौर. संस्था अग्रसेन सेवा संगठन परिवार द्वारा श्री श्रीविद्याधाम आश्रम की गौशाला पर समाजसेवी पवन - मीना सिंघल की पुत्री सुरभि सिंघल की पुण्य स्मृति में गायों का पूजन कर उन्हे थूली-गुड़ एवं हरे चारे की दावत दी गई। इस अवसर पर समाजसेवी राजेश बंसल ने सभी साथियों को प्रतिमाह गौवंश की सेवा का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में शीतल- संजय तोड़ीवाला, सुरेश अग्रवाल, बालकिश अग्रवाल, अंजलि अग्रवाल, नारायण गोयल, नितिन सिंघल, रजत गर्ग, हितेश गर्ग, राजेंद्र अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, जितेंद्र अग्रवाल, देवेंद्र सिंघल, मुरारी अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल एंव संजय अग्रवाल सहित विभिन्न अग्रवाल संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।