इंदौर

श्री शांति स्वरूपानंद गिरी महाराज पीठाधीश्वर के सानिध्य में-हजारों की संख्या में सुनने को आएगे श्रद्वालुंजन

Sunil paliwal-Anil bagora
श्री शांति स्वरूपानंद गिरी महाराज पीठाधीश्वर के सानिध्य में-हजारों की संख्या में सुनने को आएगे श्रद्वालुंजन
श्री शांति स्वरूपानंद गिरी महाराज पीठाधीश्वर के सानिध्य में-हजारों की संख्या में सुनने को आएगे श्रद्वालुंजन

भव्य कलश यात्रा 17 जनवरी को श्री राम मंदिर मूसाखेड़ी चौराहा से सुबह 11 बजे प्रारंभ होगी

इंदौर। गिरिराज धरण सत्संग समिति -पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर के सदस्य सर्वश्री शंकरलाल जोशी, नारायण जोशी (दादा), राजेश जोशी, श्रवण डी. जोशी, बंसी जोशी नवनीत जोशी, मनोज जोशी, मुकेश जोशी, कैलाश पालीवाल, प्रहलाद जोशी, किशोर जोशी (अलकापुरी) ने  पालीवाल वाणी को संयुक्त रूप से बताया कि कल 17 जनवरी 2020 शुक्रवार से सात दिवसीय सर्व पितृ पुण्य स्मृति श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की शुरूवात होगी। श्री परमानंद जी महाराज के यशस्वी शिष्य 1008 महामंडलेश्वर श्री शांति स्वरूपानंद जी गिरी महाराज (पीठाधीश्वर - श्री चारधाम मंदिर, पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी उज्जैन) के मुखारविंद से दोपहर 1.00 बजे से शाम 5.00 बजे श्री प्रभु की इच्छानुसार होगी। पालीवाल साकरोदा मांगलिक परिसर मूसाखेड़ी इंदौर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में प्रतिदिन भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं पर आधारित कथा का वाचन होगा। दिनांक 17 जनवरी को सुबह 11 बजे प्रथम दिन मातृशक्ति 251 कलश लेकर श्रीमद् भागवत कथा में शामिल होगी। यात्रा श्री राम मंदिर  मूसाखेड़ी चौराहा टेंपो स्टैंड से प्रारंभ होगी ।

यात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत, मंच लगाकर किया जाएगा।  मुसाखेड़ी के विभिन्न  मुख्य मार्गो से होते हुए शोभायात्रा पांडाल में पहुंचेगी। दोपहर 1 बजे से गोकर्ण-धुंधकारी कथा से श्रीमद् भागवत कथा की शुरूवात होगी। दिनांक 10 जनवरी को सुकदेव आगमन-सृष्टि वर्णन, 19 जनवरी को ध्रुव चरित्र एवं प्रहलाद चरित्र, 20 जनवरी को बलिवामन प्रसंग, श्रीराम चरित्र एवं श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, दिनांक 21 जनवरी को श्रीकृष्ण बाल लीलाएं एवं श्री गोवर्धन पूजा, छप्पन भोग, दिनांक 22 को उद्वव ब्रज गमन एवं रूकमणी विवाह, दिनांक 23 को सुदामा चरित्र, नवयोगेश्वर संवाद एवं श्री शुक्रदेव विदाई, दिनांक 24 जनवरी को पूर्णाहुति प्रात : 8.00 बजे से प्रारंभ होगीओर राधा कृष्ण सुंदर आकर्षित करते हुए नृत्य तथा सुप्रसिद्ध राजस्थानी भजन गायक श्री महेश ठाकुर द्वारा सुंदर भजनों की शानदार प्रस्तुति से आने वाले श्रद्वालुजनों का दिल जीत लेगे। कथा के अंतिम दिन आमंत्रित सदस्यों की महाप्रसादी का भव्य आयोजन होगा।

सुंदरकांड पाठ 18 को रात्रि 8 बजे

श्री सांवरिया रामायण मंडल, पालीवाल समाज 44 श्रेणी इंदौर के द्वारा दिनांक 18 जनवरी 2020 को रात्रि 8 बजे से संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया  जाएगा। सभी आयोजन में समस्त श्रद्वालुजन सादर आमंत्रित है।

!! आओ चले बांध खुशियों की डोर...नही चाहिए अपनी तारीफो के शोर...बस आपका साथ चाहिए...समाज विकास की ओर !!

● पालीवाल वाणी ब्यूरो- Sunil paliwal-Anil bagora...✍

? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...

? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

Email- paliwalwani2@gmail.com

09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406

● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...

● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News