इंदौर
सर्वब्राह्मण समाज द्वारा ऑनलाइन परिचय सम्मेलन इंदौर और लंदन में आयोजित
Sunil Paliwal-Anil Bagora
● अंतरराष्ट्रीय युवक-युवती डिजिटल परिचय सम्मेलन इंदौर और लंदन में 12 से 22 अगस्त 2020 तक
इंदौर। सर्वब्राह्मण डिजिटल परिचय सम्मेलन आयोजन समिति के प्रमुख संयोजक पंडित अनमोल तिवारी एवं पंडित आशुतोष दुबे ने पालीवाल वाणी को बताया कि सर्वब्राह्मण समाज का ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय युवक-युवती डिजिटल परिचय सम्मेलन इंदौर और लंदन में 12 से 22 अगस्त 2020 तक आयोजित किया जा रहा है ।
● Www.brahminbyah.com/digitalbook पर करें जीवन साथी का चयन
भारत सहित अन्य देशों के हजारों विवाह योग्य ब्राह्मण प्रत्याशी मोबाइल एप्लिकेशन एवं वेबसाइट Www.brahminbyah.com/digitalbook के माध्यम से अपना जीवन साथी का चुनाव करेंगे तथा विडियो के माध्यम से परिजन बात कर अपना परिचय भी देंगे। इस कोविड-19 बिश्व व्यापी महामारी के दौर मै इस प्रकार के समेलन की आवश्यकता महसूस की जा रही थी जिस को करने का प्रयास किया जा रहा है, सभी ब्राह्मण जन घर से ही विवाह का मिलान कर सकते है, ताकि इस महामारी के दौर मै उनको यहाँ वहाँ जाना ना पड़े सब काम घर बैठे ही अपने जीवन साथी का चयन कर सकते हैं।
● देश विदेश के हजारों उच्च शिक्षित प्रत्याशी शामिल होगे
सर्वब्राह्मण समाज के समस्त उपजातियो के साथ अलग-अलग प्रांत मे रहने वाले कश्मीर से कन्याकुमारी तक उत्तर भारतीय, महाराष्ट्रीयन, बंगाली, गुजराती, कश्मीरी, राजस्थानी, मालवी एंव विदेशो में रहने वाले सभी ब्राह्मण परिवारो के विवाह योग्य युवक-युवतयां के लिये 12 से 22 अगस्त तक ऑनलाइन डिजिटल परिचय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा हैं। इसमे देश विदेश के हजारों उच्च शिक्षित प्रत्याशी शामिल होगे। सम्मेलन में अत्याधुनिक साफ्टवेयर का उपयोग कर प्रत्याशी मोबाइल एप्लिकेशन एवं वेबसाइट के द्वारा अपनी पंसद अनुसार प्रोफाईल मिनटो में सर्च कर उन्हें वही से विवाह प्रस्ताव का संदेश भी भेज सकेगे। डिजिटल पत्रिका में हजारो युवक-युवतीयो के सचित्र विवरण सहित विवाह संबधी आवश्यक जानकारीयां उपलब्ध है। केवल एक क्लिक पर डाक्टर, इंजीनियर, सीए एवं अन्य प्रोफेशन अनुसार जानकारी प्राप्त कर सकेगे तथा सभी उपजातियो के अलग पेज उपलब्ध है।
● ब्राह्मण उपजातियां की ओर से मिल रही है शुभकामनाएं
सर्वब्राह्मण डिजिटल परिचय सम्मेलन आयोजन समिति के प्रमुख संयोजक श्री अनमोल तिवारी एवं आशुतोष दुबे ने आगे पालीवाल वाणी को बताया की सम्मेलन का आयोजन इंदौर और लंदन से संचालित किया जायेगा। जिसमे समाज के उच्च शिक्षित प्रत्याशीयो को सभी देशो से शामिल करने हेतू सभी ब्राह्मण उपजातियां की राष्ट्रीय कार्यकारिणी कश्मीरी ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष, कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अजय शुक्ला महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमति सीमा मिश्रा, श्री राजेश तिवारी रायपुर, अरविंद अवस्थी मुम्बई, राजीव हज़ारे जी सागर, संदीप जोशी इंदौर, सुनील शर्मा मुंबई, सुशील शुक्ला मुंबई, कैलाश शर्मा, जितेंद्र ओझा, मेनारिया समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष जसराज मेहता, पारी समाज तथा सभी ब्राह्मण घटको की प्रांतीय पदाधिकारीयो का सहयोग एवं सफलता हेतू शुभकामनाएं लगातार मिल रही है।
● प्रत्याशी अपना बायोडाटा आन लाईन रजिस्टर्ड करने के लिए लिंक करें
सम्मेलन मे शामिल डाक्टर इंजीनियर चार्टेडअकाउंटेड, एमबीए तथा विधवा विधुर एवं तलाकशुदा प्रत्यशियो के लिये अलग अलग दिन विडियो कान्फ्रेंस के द्वारा परिचय भी दिया जायेगा तथा प्रत्याशी अपने परिचय का विडियो भी आयोजन समिति को भेज कर अपनी प्रोफ़ाइल के साथ एड करवा सकते है। प्रत्याशी अपना बायोडाटा ऑनलाइन रजिस्टर्ड करने के लिए लिंक Www.brahminbyah.com/digitalbook पर जा कर सकते हैं। तथा हेल्प लाईन नंबर 7999526632 पर सहायता प्राप्त कर सकते है, सर्वब्राह्मण समाज की ऑनलाइन सुविधा पंजीयन निःशुल्क हैं।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए हमारे वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani.com news लिखकर भेजें...सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406