इंदौर
दुखद खबर : राठायण माता मंदिर के मुख्य भोपाजी श्री मोहनलाल जोशी का आकस्मिक निधन
Anil Bagora-Kailash Paliwalइंदौर. पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर के समाजसेवी एवं राठायण माताजी मंदिर के मुख्य भोपाजी श्री मोहनलाल ब्रह्मलीन किशनलाल जी जोशी (ग्राम. साकरोदा) का आज दिनांक 13 मई 2021 को आकस्मिक श्रीजी शरण हो गया. कल दिनांक 14 मई 2021 को सुबह 9 : 00 बजे एमटीएच हॉस्पिटल इंदौर से प्रस्थान होकर जूनी इंदौर मुक्तिधाम इंदौर पर अंतिम दाह संस्कार संपन्न होगा. आप सर्वश्री रोशन जोशी के पूजनीय पिताजी एवं घासीराम जोशी के अनुज थे. उक्त जानकारी राष्ट्रीय सर्व ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष पं. संजय जोशी एवं पंडित अखिलेश जोशी ने पालीवाल वाणी को दी.
● विशेष आग्रह : समस्त सम्मानिय समाजजनों से अनुरोध है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें. इस दुख की घड़ी में पालीवाल ब्राह्मण समाज, मेनारिया समाज, नागदा मेनारिया समाज, इंदौर मेरी पहचान शोकाकुल परिजनों के साथ हैं.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क. Anil Bagora-Kailash Paliwal...✍️