इंदौर
पालीवाल अपडेट : श्री नितेश जोशी राष्ट्रीय सर्व ब्राह्मण समाज युवा मंच के सह संगठन मंत्री मनोनीत
Ayush Paliwal-Pulkit Purohit
इंदौर. पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 इंदौर के सक्रिय युवा समाजसेवक श्री नितेश अंबालाल जी जोशी (ग्राम. तासोल) को राष्ट्रीय सर्व ब्राह्मण समाज मंच इंदौर जिला का सह संगठन मंत्री के पद से नवाजा गया. आपकी नियुक्ति राष्ट्रीय चयन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ललित मिश्रा एवं राष्ट्रीय सर्व ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष पंड़ित संजय जोशी की अनुशंसा एवं श्री अखिलेश जोशी की सहमति से नियुक्ति की गई.. आपकी नियुक्ति पर विभिन्न ब्राह्मण के संगठन, राजनेता, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारीयों ने हार्दिक बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी. बता दे कि श्री नितेश जोशी युवा भाजपा नेता है, विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 1 के कर्मठ कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे हैं, हमेशा शासन के द्वारा संचालित मध्यवर्गीय परिवारों के हितार्थ में काम करने का बीड़ा आप ने उठा रखा हैं. अभी तक अनगिनत परिजनों को आर्थिक लाभ से लाभविंत कर चुके हैं, कोरोना काल में जनसेवक के रूप में गरीबों के हमदर्द बने. राजनीति क्षेत्र में अपनी गहरी पैठ बना चुके हैं. आप पर्यावरण प्रेमी है. आपकी सौभ्य वाणी और योग्यता से प्रभावित होकर संगठन ने सह संगठन मंत्री के पद से नवाजा गया. संगठन उम्मीद करता है कि आप ब्राह्मण हित में अपना दायित्व कर्तव्यनिष्ठा से निर्वाह करने में कोई कसर नहीं छोड़गे. राष्ट्रीय सर्व ब्राह्मण समाज के लिए निरंतर सक्रिय भूमिका निभाते रहेगें. जय परशुराम...
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क.Ayush Paliwal-Pulkit Purohit...✍️