इंदौर
पालीवाल समाज इंदौर की समाजसेविका श्रीमती केसर बाई जोशी का निधन : आत्मीय श्रद्वाजंलि
Sunil Paliwal-Anil Bagoraइंदौर । पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर की समाजसेविका श्रीमती केसर बाई ब्रह्मलीन श्री काशीराम जी जोशी (ग्राम.साकरोदा) का आज दिनांक 23 दिसंबर 2020 बुधवार को दुखद निधन हो गया। जिनका अंतिम दाह संस्कार आज दोपहर 2 : 30 बजे जूनी इंदौर मुक्तिधाम पर संपन्न हुआ। आप सर्वश्री पालीवाल शिक्षा एवं विकास समिति इंदौर के कोषाध्यक्ष राजेश जोशी, बंसी जोशी की पूज्यनीय माताजी । उक्त जानकारी भाजपा नेता श्री रोशन जोशी-भेरूलाल जोशी ने पालीवाल वाणी को दी। श्रीमती केसर बाई जोशी के निधन पर पालीवाल समाज 24 श्रेणी, पालीवाल शिक्षा एवं विकास समिति इंदौर एवं पालीवाल वाणी सहित विभिन्न संगठनों ने भावपूर्ण आत्मीय श्रद्वाजंलि अर्पित की।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406