इंदौर

पालीवाल गौरव : विभिन्न सामाजिक और शैक्षणिक संस्थाओं ने पत्रकार श्री प्रवीण जोशी को किया सम्मानित

Anil Bagora
पालीवाल गौरव : विभिन्न सामाजिक और शैक्षणिक संस्थाओं ने पत्रकार श्री प्रवीण जोशी को किया सम्मानित
पालीवाल गौरव : विभिन्न सामाजिक और शैक्षणिक संस्थाओं ने पत्रकार श्री प्रवीण जोशी को किया सम्मानित

इंदौर :

  • श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी के ऊर्जावान समाजसेवी, वरिष्ठ पत्रकार श्री प्रवीण पिता गणेशराम जी जोशी (ग्राम. झालो की मंदार) को विभिन्न संस्थाओं ने शाल, श्रीफल, प्रतीक चिंह और अभिनदंन पत्र देकर सम्मानित किया. 

रेडियो कॉलोनी में महाविदर्भ हिंदी पत्र समूह द्वारा आयोजित समारोह में श्री प्रवीण जोशी को पत्रकारिता सम्मान से नवाजा गया. आयोजन के मुख्य अतिथि वरिष्ठ कांग्रेस नेता पं. कृपाशंकर शुक्ला थे. अध्यक्षता पूर्व हाईकोर्ट जस्टिस श्री अनिल पारे ने की. पं. रामचंद्र दुबे, डॉ. प्रभात दुबे, डॉ. मुकेश दुबे और हरेराम वाजपेई ने स्वागत किया. 

दुआ सभागार में आयोजित समारोह में श्री श्रीसाहित्य सभा ने ज्ञर प्रवीण जोशी को हिंदी सेवी सम्मान से नवाजा. अतिथि विप्र प्रमुख श्री योगेंद्र महंत थे. स्वागत श्री चकोर चतुर्वेदी और श्री शंकर कलाकार ने किया. 

द ग्रेट इंडियन बुक टूर, जयपुर द्वारा मेडिकैप्स यूनिवर्सिटी में आयोजित लिट्रेचर फेस्टिवल में श्री प्रवीण जोशी को सम्मानित किया गया. स्वागत सर्वश्री कंवेनर डॉ, शिप्रा जोशी, प्रशांत गुप्ता, रतनेश लिटोरिया और कवि विनोद पहिलाजानी ने किया. अपने सम्मान के जवाब में श्री प्रवीण जोशी ने कहा यह सम्मान मेरा नहीं होकर पत्रकारिता बिरादरी का है. पत्रकारिता ऐसा पेशा है, जिसमें हम हर रोज नया सीखते है. इस उपलब्धियां पर अनेक इष्ट मित्रों के साथ पालीवाल वाणी मीडिया समूह ने श्री प्रवीण जोशी को कोटिश बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी. 

बता दे : श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी के ऊर्जावान समाजसेवी, वरिष्ठ पत्रकार श्री प्रवीण पिता गणेशराम जी जोशी (ग्राम. झालो की मंदार) ने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना परचम लहराया. आपने पालीवाल समाज के लिए कई प्रशांसनीय लेख लिखकर जागरूता लाने का एक सार्थक प्रयास निरंतर करते आ रहे हैं. उल्लेखनीय है कि आप पालीवाल समाज दर्पण के संपादक भी हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News