इंदौर

पालीवाल गौरव : अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी श्री अंकित जोशी, श्री गौरव दवे ने जीता रजत पदक

Anil Bagora
पालीवाल गौरव : अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी श्री अंकित जोशी, श्री गौरव दवे ने जीता रजत पदक
पालीवाल गौरव : अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी श्री अंकित जोशी, श्री गौरव दवे ने जीता रजत पदक

इंदौर : (Anil Bagora)

श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के वरिष्ठ समाजसेवी ब्रह्मलीन श्री प्रेमशंकर जी जोशी (ग्राम.आमली) के पोते अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी श्री अंकित पिता राजेश जोशी (आर.के) एवं ब्रह्मलीन श्री जसराज जी दवे (ग्राम. ब्राह्मण टुकड़ा) के पोते अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी श्री गौरव पिता ललित दवे का 36 वीं राष्ट्रीय सीनियर बेसबॉल चैपियनशिप में मध्यप्रदेश बेसबॉल टीम में चयन हुआ. 

उक्त प्रतियोगिता संगरूर, पंजाब में दिनांक 23 से 27 नवंबर 2023 तक आयोजित प्रतियोगिता में श्री अंकित जोशी (उप-कप्तान) एवं श्री ललित दवे ने शानदार प्रर्दशन लगातार जारी रखते हुए 36 वीं राष्ट्रीय सीनियर बेसबॉल चैपियनशिप प्रतियोगिता में रजत पदक अर्जित कर माँ अहिल्या के नगरवासियों को गौरवान्वित कर दिया. 

वहीं रजत पदक जीतने पर पालीवाल समाज में हर्ष की लहर देखी जा रही हैं. श्री अंकित जोशी और श्री गौरव दवे ने अपने चयन को सार्थक करते हुए कोच श्री तिलक दवे एवं श्री किशन पुरोहित का नाम भी रोशन किया. रजत पदक जीतने पर शुभचिंतको ने हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आने वाले दिनों दोनों प्रतिभाशाली खिलाड़ी धूमकेतु की तरहा मध्य प्रदेश का नाम रोशन करेंगे. पालीवाल वाणी को उक्त जानकारी पालीवाल बजरंग मंडल के सदस्य श्री प्रवीण दवे एवं पालीवाल वाणी के संवाददाता श्री पुलकित पुरोहित ने दी.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News