इंदौर

आय एम ए इंदौर द्वारा केंसर जागरूकता पर एक टुकड़ा नीला आसमान पुस्तक का विमोचन

sunil paliwal-Anil paliwal
आय एम ए इंदौर द्वारा केंसर जागरूकता पर एक टुकड़ा नीला आसमान पुस्तक का विमोचन
आय एम ए इंदौर द्वारा केंसर जागरूकता पर एक टुकड़ा नीला आसमान पुस्तक का विमोचन

इंदौर : जीवन बड़ी संभावनाओं का खेल है, टेढ़े मेढ़े रास्ते मानव को परेशान करते है, लेकिन स्वयं पर विश्वास ही हमे आगे रास्ता दिखाता है। जीवन विलक्षणता तो है लेकिन विलक्षणता में जीवन तलाशने वाला ही आगे बढ़ता है।

उक्त उदगार आय एम ए इंदौर द्वारा केंसर जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत श्रीमती मृदुला बाजपेयी ( मुख्य आयकर आयुक्त,इंदौर जो स्वयं केंसर सरवाइवर है) की किताब एक टुकड़ा नीला आसमान के विमोचन में अतिथी प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त म.प्र./छत्तीसगढ़ श्री मोहनीश वर्मा ने कही। विशेष अतिथि थे श्री शशिभूषण प्रसाद, अध्यक्षता की डीन डॉ संजय दीक्षित ने।

स्वागत भाषण अध्यक्ष डॉ सुमित शुक्ला ने दिया, स्वागत किया डॉ दिलीप कुमार आचार्य ने, संचालन डॉ संजय लोंढे ने किया, आभार माना डॉ मनीष माहेश्वरी ने। डॉ प्रीति जैन द्वारा मंच पर लिए गए साक्षात्कार में श्रीमती मृदुला बाजपेयी ने मन की बात कही।मृणालिनी पांडे ने पुस्तक की भूमिका प्रस्तुत की। बड़ी संख्या में उपस्थित डॉक्टर्स के साथ कैंसर सखी सरवाइवर पेशेंट्स उपस्थित थे। संयोजक डॉ संजय लोंढे ने उक्त जानकारी पालीवाल वाणी को दी. 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News