इंदौर

ये विधायक किस काम का जो आईडीए और नगर निगम पार्षदो के कामों को अपना विकास बताता है...?

प्रदीप मिश्रा
ये विधायक किस काम का जो आईडीए और नगर निगम पार्षदो के कामों को अपना विकास बताता है...?
ये विधायक किस काम का जो आईडीए और नगर निगम पार्षदो के कामों को अपना विकास बताता है...?
  • इंदौर के तकरीबन हर चौराहे पर शराब की दुकाने खुल गई! और विधायक चुप रहा!?
  • पूरे प्रदेश में तकरीबन 1 लाख से ज्यादा गरीब लोग अहाते बंद होने से बेरोजगार हो गए! और विधायक चुप रहा!?
  • कोरोंना काल में प्राइवेट अस्पताल लोगों को लूट रहे थे और विधायक चुप रहा!?
  • भू माफिया प्लॉट, फ्लैट और मकान बनाने वालों को ठगते रहे और विधायक चुप रहा!?
  • विधानसभा क्षेत्र में कितने युवा बेरोजगार है! इसकी कोई जानकारी विधायक के पास नहीं है!?
  • विधानसभा क्षेत्र में आने वाले औद्योगिक क्षेत्र में कितनी इंडस्ट्री बंद हो गई है! कितने लोग बेरोजगार हो गए! विधायक को कुछ पता नहीं है!?
  • सरकारी स्कूलों में पढ़ाई और खेलकूद का क्या स्तर है! सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले सरकारी टीचर की क्या काबिलियत है! विधायक को कुछ पता नहीं है!? 
  • क्षेत्र के लोग सरकारी अस्पतालों की जगह प्राइवेट अस्पतालो मे ईलाज कराने क्यों जाते हैं! विधायक को मालूम नहीं है!?
  • क्षेत्र की गरीब बस्तियों में कितने बच्चे स्कूल नहीं जाते हैं! इसकी कोई जानकारी विधायक के पास नहीं है!?
  • गरीब बस्तियों में कितने युवा ड्रग्स, गंजा और शराब के आदी होकर नशेड़ी हो चुके हैं! उन्हें ड्रग्स कौन बेचता है! इसके कोई आकड़े कभी भी विधायक ने नहीं जुटाए!?
  • गरीब और निम्न मध्यम वर्गीय बस्तियों और कालोनियों में कितने मेधावी और प्रतिभाशाली (किसी भी फील्ड में) है इसकी विधायक के पास न तो कोई जानकारी है और न ही कोई सर्वे कभी भी क्षेत्र में करवाया!? 
  • और जब जानकारी ही नहीं है तो उनको आगे बढ़ाने में सहयोग कैसे करेंगे!?

@ प्रदीप मिश्रा री डिसकवर इंडिया न्यू्‍ज इंदौर

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News