इंदौर
ये विधायक किस काम का जो आईडीए और नगर निगम पार्षदो के कामों को अपना विकास बताता है...?
प्रदीप मिश्रा- इंदौर के तकरीबन हर चौराहे पर शराब की दुकाने खुल गई! और विधायक चुप रहा!?
- पूरे प्रदेश में तकरीबन 1 लाख से ज्यादा गरीब लोग अहाते बंद होने से बेरोजगार हो गए! और विधायक चुप रहा!?
- कोरोंना काल में प्राइवेट अस्पताल लोगों को लूट रहे थे और विधायक चुप रहा!?
- भू माफिया प्लॉट, फ्लैट और मकान बनाने वालों को ठगते रहे और विधायक चुप रहा!?
- विधानसभा क्षेत्र में कितने युवा बेरोजगार है! इसकी कोई जानकारी विधायक के पास नहीं है!?
- विधानसभा क्षेत्र में आने वाले औद्योगिक क्षेत्र में कितनी इंडस्ट्री बंद हो गई है! कितने लोग बेरोजगार हो गए! विधायक को कुछ पता नहीं है!?
- सरकारी स्कूलों में पढ़ाई और खेलकूद का क्या स्तर है! सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले सरकारी टीचर की क्या काबिलियत है! विधायक को कुछ पता नहीं है!?
- क्षेत्र के लोग सरकारी अस्पतालों की जगह प्राइवेट अस्पतालो मे ईलाज कराने क्यों जाते हैं! विधायक को मालूम नहीं है!?
- क्षेत्र की गरीब बस्तियों में कितने बच्चे स्कूल नहीं जाते हैं! इसकी कोई जानकारी विधायक के पास नहीं है!?
- गरीब बस्तियों में कितने युवा ड्रग्स, गंजा और शराब के आदी होकर नशेड़ी हो चुके हैं! उन्हें ड्रग्स कौन बेचता है! इसके कोई आकड़े कभी भी विधायक ने नहीं जुटाए!?
- गरीब और निम्न मध्यम वर्गीय बस्तियों और कालोनियों में कितने मेधावी और प्रतिभाशाली (किसी भी फील्ड में) है इसकी विधायक के पास न तो कोई जानकारी है और न ही कोई सर्वे कभी भी क्षेत्र में करवाया!?
- और जब जानकारी ही नहीं है तो उनको आगे बढ़ाने में सहयोग कैसे करेंगे!?