इंदौर
इंदौर निगम में अब भवन अधिकारी एवं भवन निरीक्षकों का कार्य क्षेत्र परिवर्तन के आदेश जारी
Ayush Paliwal
इंदौर. इंदौर नगर पालिक निगम में जारी है, विभागीय सर्जरी...निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने अब भवन निरीक्षक और भवन अधिकारियों के दायित्वों में किया संशोधन और परिवर्तन करते हुए प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से भ्वन अधिकारी एवं भवन निरीक्षकों को नवीन आवंटित दायित्व सौंपा गया. लोकायुक्त प्रकरण के बाद मलाईदार विभागों में निगम आयुक्त लगातार सर्जरी करने में लगी हुई हैं, उक्त आदेश भी उसी कड़ी से जोड़कर देखा जा रहा हैं.