इंदौर
मुस्कान जन जाग्रृति समिति ने रोजगार के अवसर को आगे बढ़ाया : शालिनी रमानी
Sunil Paliwal-Anil Bagoraइंदौर । (विनोद गोयल...) अत्यंत्र हर्ष का विषय है कि संस्था ने इंदौर शहर में 5 सदस्यों को संस्था कार्यकर्ता के रूप में नियुक्त किया है। यह सभी सदस्य संस्था में डिप्लोमा लेने आये थे और संस्था में सिखाये जा रहे, हैंडी क्राफ्ट प्रोडक्ट्स सीख रहे थे। इन्हें नर्सरी ट्रेनिंग डिप्लोमा के साथ संस्था की मैनेजमेंट टीम में नियुक्त प्रदान की गई, इन सबकी सेवाएं संस्था को मिलने से रोजगार के अवसर और बढ़ गए है, वही आत्म निर्भर बनने में सभी को सफलता मिलेगी। सभी सदस्यों की मासिक आय 6000 से 10000 के बीच रहेगी। संस्था सभी सदस्यों को हार्दिक बधाई देती है,और आशा करती है,सभी कार्यकर्ता पूरी ईमानदारी से निस्वार्थ भाव से जनहित के लिए कार्य करेंगी। और अधिक से अधिक महिलाओं को शिक्षित कर आत्मनिर्भर होने में सहयोग करेंगी। आपकी मुस्कान जन जागृति समिति सभी सदस्यों को उनके प्रयासों के लिए सम्मानित करती है। और मैं शालिनी रमानी समाजसेविका होने के नाते ये प्रण लेती हूँ कि मैं महिलाओं को शिक्षित करने और आत्मनिर्भर बनाने के जो प्रयास कर सकती हूँ, वह निस्वार्थ भाव से करूँगी, और अपनी पूर्ण शिक्षा और ज़िन्दगी महिलाओं के विकास में लगाऊँगी। आपकी मुस्कान जन जागृति समिति में नियुक्त में परवीन शेख़ इंदौर सेंटर हेड, नीलोफ़र खान इंदौर प्रोडक्शन हेड, भारती लोडवाल इंदौर परिक्षक, संगीता निहोरे असिस्टेंट ट्रेनर, वैशाली टॉवड़े टीम लीडर, मोहम्मद ईशाक़ शेख़ मार्केटिंग हेड संस्था के प्रति पूरी ईमानदारी से अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। संस्था बीजेपी कार्यकर्ता, एवं स्वयं सहायता समूह श्रीमती राधा राठौर, पत्रकार श्री विनोद गोयल, पत्रकार श्री जितेंद्र मेश्राम का संस्था की ओर से तहेदिल से शुक्रिया करती है,जिन्होंने समय-समय पर संस्था का सहयोग किया और बेरोज़गार महिलाओं को उनके कार्य के लिए संम्मानित कर उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406