इंदौर
श्रीमती हर्षाली गगन बाहेती बनी गौतम पूरा नगर पारिषद अध्यक्ष
sunil paliwal-Anil paliwal
गौतमपुरा : भारतीय जनता पार्टी के आला अधिकारी से लेकर कई विधायकों की फौज सहित मंत्रियों व प्रशासनिक दबाव को दरकिनार करते हुए कांग्रेस पार्टी की ओर से पारिषद का गठन कर अध्यक्ष पद पर विजयश्री प्राप्त करने में सफल रहे. आपको बात दे कि हर्षाली बाहेती श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के श्री भवानी शंकर पिता ब्रह्मलीन नाथुलाल जी पुरोहित (ग्राम. पिपली अहिरान) की होनहार बिटिया हैं.
हर्षाली बाहेती को गौतमपुरा नगर के सभी ब्राह्मण परिवार ने संगठित होकर अपने मतों से विजयश्री दिलाई. इसके अलावा सभी वर्ग के मतदाताओं के विशेष आशीर्वाद से इस सफलता पर पालीवाल ब्राह्मण समाज का भी मान बढ़ाया. पालीवाल समाज की बिटिया पर हम सभी गौरवान्वित हैं. उक्त जानकारी समाजसेविका श्रीमती अंजना पुरोहित (पिपली अहिरान) ने पालीवाल वाणी को दी.
हर्षाली बाहेती को गौतमपुरा नगर परिषद अध्यक्ष पद हेतु विजयश्री प्राप्त होने पर पालीवाल वाणी समूह एवं पालीवाल मातृशक्ति की ओर से हार्दिक बधाई दी.