इंदौर
इंदौर में मातृपितृ पूजन दिवस 31 जनवरी को महोत्सव : आप सादर आमंत्रित
Prabha Joshi-Sunita Paliwalइंदौर । माँ देवी अहिल्या की नगरी इंदौर में 31 जनवरी 2021 रविवार को शाम 4 : 00 बजे निवास 60, क्लर्क कालोनी, परदेशीपुरा इंदौर पर एक विशेष आयोजन मातृपितृ पूजन दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें आप सभी अपने माता/पिता/बच्चो के साथ आए व इस कार्यकृम की जानकारी अधिक से अधिक संख्या में अपने परिचित परिवार को भी देकर आप उन्हें आमंत्रित करे एवं साथ लेकर आए। उक्त जानकारी पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के समाजसेवी श्री गोपाल पुरोहित ने पालीवाल वाणी को दी।
● नोट : यह निःशुल्क आयोजन आप सभी का है औऱ आपके अपने ही परिवार के लिए है। इसे किसी धर्म संप्रदाय...विशेष से न जोड़े व बिना किसी संकोच के आयोजन में हृदयपूर्वक सम्मिलित हो कर लाभ ले। आपको 30 मिनट (आधे घंटे) का समय हृदय पूर्वक देना होगा । पहले आने वाले 50 परिवारो को निश्चित गिफ्ट्स भी डिस्ट्रीब्यूट किये जाएंगे।अधिक जानकारी के लिए मोबाइल संवाद 9819895883, 9004063904, 9981826582 पर संपर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है।
● कार्यक्रम दिनांक : 31 जनवरी 2021 रविवार
● स्थान : 60 क्लर्क कालोनी परदेशीपुरा इंदौर
● समय : शाम 4 बजे से प्रारंभ
● पालीवाल वाणी ब्यूरो- Prabha Joshi-Sunita Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406