इंदौर

साकरोदा पालीवाल धर्मशाला इंदौर पर आज माँ कालिका की भव्य भजन संध्या एवं रात्रि जागरण

Kailash Paliwal, Akhilesh Joshi ...✍
साकरोदा पालीवाल धर्मशाला इंदौर पर आज माँ कालिका की भव्य भजन संध्या एवं रात्रि जागरण
साकरोदा पालीवाल धर्मशाला इंदौर पर आज माँ कालिका की भव्य भजन संध्या एवं रात्रि जागरण

इंदौर। माँ कालिका के नाम पर आज भव्य भजन एवं रात्रि जागरण के दौरान सांस्कृतिक आयोजन में भव्य राजस्थानी भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के आयोजक हीरालाल जोशी, सुनीता जोशी, प्रहलाद जोशी (झालो की मदार), अनिता जोशी ने पालीवाल वाणी को बताया कि मेवाड़ की धरा से आकर मालवा की माटी में अपनी रंगत बिखरने के लिए भजन सम्राट श्री धर्मेश पालीवाल (पर्वत खेडी) एवं उनके सहयोगी कलाकारो की ओर से मधुर भजनों की प्रस्तुति देगे।

भजन संध्या एवं रात्रि जागरण साकरोदा पालीवाल धर्मशाला बैग फेक्ट्री मूसाखेड़ी इंदौर पर शाम 7 बजे से प्रारंभ होगी। बालिकाओं एवं मातृशक्ति द्वारा गरबों की शानदार प्रस्तृति देकर सबका मन मोहित करेगी जब राजस्थान की आभा भी देखने को मिलेगी। अनिता जोशी बताया कि कार्यक्रम में मेवाड़ से आए कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक नृत्य देखने लायक होगा। निवेदक के रूप में सर्वश्री सुनीता जोशी, संतोष जोशी, पुष्पा जोशी, अनिता जोशी (गुड्डी), भावना जोशी, आरती जोशी, राधा जोशी, निखिल जोशी, दिपीका दवे, टीना जोशी, कृतिका दवे, कृष्णाकांत दवे, रमेश जोशी, राजेश जोशी, हीरालाल जोशी, प्रहलाद जोशी, राजेश जोशी (साकरोदा), बंशी जोशी, श्रवण जोशी, सक्षम जोशी, हर्ष जोशी आदि 15 दिनों से आयोजन को लेकर काफी मेहनत कर रहे थे। आज शाम 7 बजे से इनकी मेहनत रंग लाएगी। समस्त श्रद्वालुजनों एवं पालीवाल बंधुओं से सादर अनुरोध है कि आयोजन में पधार कर सुरमय भक्ति रस पूर्ण कार्यक्रम का आनंद प्राप्त कर राजस्थान की महक की खुशबू भजन सम्राट श्री धर्मेन्द्र पालीवाल की मधूर वाणी एवं उनके सहयोगीयों की मनमोहक कला को माँ अहिल्या की पावन धरा इंदौर पर जरूर सुने और देखे।

!! आओ चले बांध खुशियों की डोर...नही चाहिए अपनी तारीफो के शोर...बस आपका साथ चाहिए...समाज विकास की ओर !!

पालीवाल वाणी ब्यूरो- Sunil Paliwal-Kailash Paliwal... ✍
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News