इंदौर। श्री पालीवाल बाल विनय मंदिर में परिसर में मध्य भारत वर्षिय ब्रह्म समाज ने कापियों का वितरण किए जाने से छात्र-छा़त्राओं में खासा उत्साह देखा गय। छात्र-छात्राओं को कापियों का वितरण श्री पालीवाल बाल विनय मंदिर के छात्र-छात्राओं को 930 कापियों का वितरण मध्य भारत वर्षिय ब्रह्म समाज 67, महात्मा गांधी मार्ग, इंदौर के सर्वश्री शशीकांत जाधव सचिव, महेन्द्र तावड़े, सहसचिव श्रीक्रष्ण जोशी, संचालक रूपनारायण जी के द्वारा वितरित की गई।
इस मौके पर समिति की ओर से समाज के पधारे अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष पुरूषोत्तम पुरोहित, प्राचार्या श्रीमती रत्ना असलकर ने किया। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार सचिव हरलाल पालीवाल ने किया ओर माना। ज्ञात हो कि गत वर्ष व इस वर्ष के इस सहयोग में पालीवाल वाणी के संपादक सुनील पालीवाल, प्रबंध संपादक अनील बागोरा के सराहनीय प्रयास रहे। सचिव हरलाल पालीवाल ने कहा कि छात्र-छात्राओं ओर स्कुल में सहयोग प्रदान करने के लिए समिति से संपर्क कर सहयोग प्रदान कर सकते है।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Anil Bagora-Ayush Paliwal...✍️
🔹 Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news नाम/पता/गांव/मोबाईल नंबर/ लिखकर भेजें...
🔹 Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Email- [email protected]
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...