इंदौर

खुडैल के एसडीएम श्री आर.एस. मंडलोई ने दिए देशभक्ति के स्वर : आईजी ने की प्रशंसा

Sunil paliwal-Anil bagora
खुडैल के एसडीएम श्री आर.एस. मंडलोई ने दिए देशभक्ति के स्वर : आईजी ने की प्रशंसा
खुडैल के एसडीएम श्री आर.एस. मंडलोई ने दिए देशभक्ति के स्वर : आईजी ने की प्रशंसा

इंदौर। कोरोना संक्रमण वायरस कोविड-19 के वर्तमान समय में पुलिस के मनोबल को बढ़ाने व उनमें सकारात्मकता लाने के लिये पुलिस के वायरलेस सेट पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम “गीत हम गाएंगे कोरोना तुम्हें हरायेंगे“ के अंतर्गत आज 10 मई 2020 को खुडैल के एसडीएम  के श्री आर.एस. मंडलोई ने अपनी प्रस्तुति दी। जिसमें उन्होंने देशभक्ति के प्रसिद्ध गीत “हर करम अपना करेंगे, ऐ वतन तेरे लिए...दिल दिया है...जा भी देगें...ऐ वतन...तेरे लिए... सुनाकर कर्मयोद्वा पुलिसकर्मियों का उत्साहवर्धन मनोबल बढ़ाया। जाबांज कर्मयोद्वाओं में ऊर्जा के साथ कोरोना के खिलाफ सख्त जंग लड़ने के लिए प्रोत्साहित किया। सकारात्मकता ऊर्जा से भरा गाना ओजपूर्ण व जोशीले गीतों की शानदार नायाब प्रस्तृति सुनकर पुलिस महानिरीक्षक इंदौर श्री विवेक शर्मा ने खुडैल के एसडीएम के श्री आर.एस. मंडलोई की खुलकर प्रशंसा करते हुए कहा कि हमने हमेशा कार्यपालिक मजिस्ट्रेट को बल प्रयोग के लिए निर्देशित करते हुए सुना है। आप आज भी बल प्रयोग के लिए ही प्रोत्साहित कर रहे है, लेकिन यह बल प्रयोग बलवाइयों के विरुद्ध किया जाने वाला वह लाठी, गोली चलाने का नहीं है, बल्कि यह अपने आत्मबल को बढ़ाकर इस कोरोना के विरुद्ध जंग में उसका प्रयोग करने के लिये हैं। उक्त गीत सुनाकर पुलिसकर्मियों का मनोबल बढानें के लिए आईजी ने खुडैल के एसडीएम को धन्यवाद दिया।

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️

? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406

● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...

● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News