इंदौर

इंदौरी लता पुरस्कार लता जी के रेकॉर्ड रखने वाले सुमन जी चौरसिया के नाम

sunil paliwal-Anil paliwal
इंदौरी लता पुरस्कार लता जी के रेकॉर्ड रखने वाले सुमन जी चौरसिया के नाम
इंदौरी लता पुरस्कार लता जी के रेकॉर्ड रखने वाले सुमन जी चौरसिया के नाम

इंदौर :

दिनांक 5 फरवरी को लता जी की पहली पुण्यतिथी के अवसर पर विश्व विख्यात KKC मैत्री क्लब ने संगीत सेवा सहारा इंदौरी लता पुरस्कार  इंदौर की शान एवं लता जी के 7000 गाने का रेकॉर्ड सहेजकर रखने वाले श्री सुमन जी चौरसिया को सम्मान सहित प्रदान किया जाएगा।

इंदौरी लता पुरस्कार के अंतर्गत 5100/ रुपए नगद एवं सम्मान पत्र प्रदान किया जाएगा, ये पुरस्कार हमारे क्लब की संयोजक आदरणीय रेखा जी रावल द्वारा संयोजन किया गया है, इस पुरस्कार को देने के लिए पूर्व राज्यसभा मंत्री दर्जा प्रात सर्वश्री योगेंद्र जी महंत, भरत जी शर्मा सदस्य संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार, श्री प्रवीण जी खारीवाल अध्यक्ष स्टेट प्रेस क्लब, श्री रमण जी रावल वरिष्ठ पत्रकार, श्री सुनील जी जोशी एस आर न्यूज चैनल, श्री विनय जी जैन समाजसेवक, श्री दीपक जी बाबा समाजसेवक, डॉक्टर पंकज जी विरमाल कार्यकारी अध्यक्ष क्रिश्चियन कॉलेज, श्री हरि जी अग्रवाल संस्थापक श्री केंद्रीय साई सेवा समिति एवं शहर के गणमान्य संगीत प्रेमी की उपस्थिति में प्रदान किया जाएगा।

  • आप सादर आमंत्रित है इंदौरी लता पुरस्कार प्रदान करने के लिए.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News