इंदौर

Indore News : भूमाफियाओं की कुंडली पुलिस देगी ईडी को-मद्दा से की शुरुआत

Paliwalwani
Indore News : भूमाफियाओं की कुंडली पुलिस देगी ईडी को-मद्दा से की शुरुआत
Indore News : भूमाफियाओं की कुंडली पुलिस देगी ईडी को-मद्दा से की शुरुआत

इंदौर :

भूमाफियाओं (land mafia) की संपत्ति अटैच (property attached) हो सके इसके लिए पुलिस (police) अब कुछ भूमाफियाओं की कुंडली (horoscope) तैयार कर ईडी (ED) को सौंपने की तैयारी कर रही है। इस कड़ी में भूमाफिया दीपक मद्दा (Deepak Madda)  की पूरी फाइल पुलिस ने ईडी को सौंप दी है। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) केस दर्ज कर उसकी प्रॉपर्टी अटैच कर सकती है।

शहर में जमीन के जादूगरों की कोई कमी नहीं है। हर जनसुनवाई (public hearing) में पुलिस के पास पहुंचने वाली 60 प्रतिशत शिकायतें जमीन से जुड़ी होती हैं। इनमें भी शहर में आधा दर्जन भूमाफिया हैं, जिन्होंने संस्था की जमीनों में बड़े खेल किए हैं। उनके खिलाफ शहर के थानों में कई केस दर्ज हैं, लेकिन फिर भी वे जमानत लेकर घूम रहे हैं।

इसके चलते अब शहर पुलिस उनकी कुंडली तैयार कर रही है। कुछ दिन पहले पुलिस ने भूमाफिया दीपक मद्दा को गिरफ्तार किया था। उसके खिलाफ खजराना और एमआईजी थाने में जमीन धोखाधड़ी के पांच केस दर्ज थे, जबकि पहले शहर में चली मुहिम में भी उसके खिलाफ केस दर्ज हुए थे, लेकिन वह जमानत ले लेता था। पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर ने बताया कि मद्दा के केस से लेकर उसकी प्रॉपर्टी और बैंक खातों की जो जानकारी पुलिस के पास थी वह ईडी को सांैप दी है। उसने पांच करोड़ की जमीन में खेल किया है।

आमतौर पर ईडी पुलिस या सीबीआई में दर्ज केस को आधार बनाकर अपने यहां मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज करता है, जो काले धन को सफेद करते हंै। पुलिस का मानना है कि इस मामले में भी ईडी मद्दा के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी प्रॉपर्टी अटैच कर सकता है। वहीं पुलिस कमिश्नर ने कहा कि कुछ और भूमाफियाओं की कुंडली तैयार की जा रही है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News