इंदौर

Indore news : महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने झोनल कार्यालयों की संख्या बढ़ाने की तैयारी : 19 झोन से बढ़ाकर सीधे 22 झोनल कार्यालय होंगे

Paliwalwani
Indore news : महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने झोनल कार्यालयों की संख्या बढ़ाने की तैयारी : 19 झोन से बढ़ाकर सीधे 22 झोनल कार्यालय होंगे
Indore news : महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने झोनल कार्यालयों की संख्या बढ़ाने की तैयारी : 19 झोन से बढ़ाकर सीधे 22 झोनल कार्यालय होंगे

इंदौर :

भाजपा नेताओं से झोनल कार्यालयों की संख्या बढ़ाने को लेकर हुई रायशुमारी के बाद अब झोन के अंतर्गत आने वाले वार्डों का निर्धारण करने के बाद झोन की संख्या बढ़ा दी जाएगी। हालांकि अभी निगम का अमला 27 और 28 अप्रैल को पेश होने होने वाले बजट की तैयारी में लगा है। उसके बाद ही इसकी घोषणा की जाना है।

इंदौर शहर में नगर निगम के 19 झोन हैं। मालिनी गौड़ के कार्यकाल में भी बार-बार निगम के झोन बढ़ाने की मांग उठती रही और झोन अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर भी बार-बार संगठन के नेताओं ने आश्वासन दिया, लेकिन उनका कार्यकाल पूरा हो गया और झोन अध्यक्ष ही घोषित नहीं हो पाए। इसको लेकर भाजपा के नेताओं में नाराजगी भी रही, लेकिन इस बार महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने झोनल कार्यालयों की संख्या बढ़ाने की तैयारी कर ली है। 19 झोन से बढ़ाकर सीधे 22 झोनल कार्यालय किए जाना है।

3 झोनल कार्यालय बढऩे के बाद उनका दायरा क्या होगा और उसमें कौन से वार्ड जोड़े जाएंगे, इसको लेकर भी भाजपा संगठन से राय ली गई और हारे-जीते विधायकों ने अपनी राय दी। इसके बाद बैठक में अनुपस्थित रहे महेन्द्र हार्डिया से भी उनकी राय ले ली गई और अब झोन की घोषणा करने की तैयारी है, लेकिन बीच में निगम बजट आ गया है और इसके बाद ही झोन की घोषणा हो पाएगी। 22 झोन होने के बाद वरिष्ठ पार्षदों को झोन अध्यक्ष बनाया जाएगा, जिसके लिए चुनाव की प्रक्रिया होगी। संभवत: मई के पहले सप्ताह में झोन अध्यक्षों का निर्वाचन संपन्न हो जाएगा।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Trending News