इंदौर

indore news : ब्रह्मलीन श्रीमती अनिता देवी पुरोहित की स्मृति में 36 पंखे पालीवाल समाज को सप्रेम भेंट

पुलकित पुरोहित
indore news : ब्रह्मलीन श्रीमती अनिता देवी पुरोहित की स्मृति में 36 पंखे पालीवाल समाज को सप्रेम भेंट
indore news : ब्रह्मलीन श्रीमती अनिता देवी पुरोहित की स्मृति में 36 पंखे पालीवाल समाज को सप्रेम भेंट

पुलकित पुरोहित...

इंदौर. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के सुप्रसिद्व वरिष्ठ समाजसेवी श्री गणेश लाल जी (सम्राट) पिता ब्रह्मलीन हीरालाल जी पुरोहित (ग्राम. बड़ा भाणूजा) की ओर से पुत्रवधु ब्रह्मलीन श्रीमती अनिता देवी पति श्री सुरेश पुरोहित की स्मृति में 36 पंखे श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर को सप्रेम भेंट किए. उक्त पंखे पालीवाल समाज की सम्पूर्ण छत के शेड पर 36 पंखों की ठंडी हवा का आनंद संपूर्ण पालीवाल समाज के सदस्य गण लेगें.

श्री सुरेश पुरोहित ने पालीवाल वाणी को बताया कि मेरी धर्मपत्नि की स्मृति को यादगार बनाने के उद्ेश्य से परिवार की सहमति से उक्त पंखे समाज को समर्पित करते हुए बहुत ही आनंदित महशूस कर रहा हुं. श्री सुरेश पुरोहित समय-समय पर कई धार्मिक आयोजन में अपनी सहभागिता निभाते हुए सहयोग प्रदान कर रहे हैं. और उनकी दिल्ली इच्छा है कि समाज नित्य नए आयाम स्थापित करें.

श्री सुरेश पुरोहित के सामाजिक कार्यों की प्रशंसा सर्वश्री समाज अध्यक्ष भूरालाल व्यास, उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण बागोरा, सचिव विजय शंकर जोशी, सह सचिव मदन बागोरा, कोषमंत्री शिवलाल पुरोहित, भंडार मंत्री धर्मनारायण पुरोहित, भवन मंत्री जितेन्द्र जोशी, उत्सव मंत्री पुरूषोत्तम बागोरा, शिक्षामंत्री रेवाशंकर पुरोहित एव प्रबंध कार्यकारिणी सदस्यों में सर्वश्री अंबालाल जोशी, जमनालाल व्यास, जीवराज पालीवाल, रमेश दवे, प्रमोद दवे, मुकेश बागोरा, राहुल पुरोहित, ओम प्रकाश जोशी, ओमप्रकाश दवे, मुकेश व्यास, कृष्णकांत जोशी एवं पूर्व अध्यक्ष श्याम दवे, पूर्णाशंकर पुरोहित, मुकेश उपाध्याय, सुरेश दवे, पालीवाल वाणी परिवार से प्रेमनारायण जोशी, प्यारेलाल जोशी, ललित पुरोहित, गोविंद जोशी, अनिल बागोरा, सुनील पालीवाल, पुलकित पुरोहित, राजेश जोशी, आनंदी त्रिवेदी, वासुदेव पुरोहित, कैलाश दवे, धर्मेन्द्र जोशी, विशाल पुरोहित, कैलाश पालीवाल, महेश जोशी, नरेन्द्र बागोरा, विनोद जोशी, पुष्पेन्द्र पालीवाल, संगीता जोशी, संगीता पालीवाल, नीना जोशी, सहित कई समाजसेवियों ने की. 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News