इंदौर
इंदौर : रुस्तम के बगीचे मे मीटिंग का आयोजन वीर आदर्श ग्रुप द्वारा संपन्न
Anil Bagora
इंदौर : (Anil Bagora...) रुस्तम के बगीचे मे मीटिंग का आयोजन वीर आदर्श ग्रुप द्वारा संपन्न हुआ. इस अवसर पर मुख्य रूप से सागर संजय शुक्ला, प्रदेश कांग्रेस सचिव राहुल निहोरे. वार्ड 46 पार्षद उम्मीदवार सैफू वर्मा. वार्ड 45 उम्मीदवार बादशाह मिमरोट. पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रहलाद वर्मा. उस्ताद हरी प्रसाद मरमट उपस्थित हुए.
वीर आदर्श ग्रुप द्वारा सागर संजय शुक्ला एवं सभी अतिथियों का स्वागत पुष्प माला पहना कर किया गया. मीटिंग मे बड़ी संख्या मे रहवासी उपस्थित हुए सभी रहवासी महिलाओ ने सागर संजय शुक्ला जी को अपने परेशानिया बताई. कार्यक्रम का संचालन युवा नेता राहुल निहोरे ने किया. वीर आर्दश ग्रुप एवं वरिष्ठजन चिरोंजी लाल डोहरिया, कैलाश गोमे, राम स्वरूप मिमरोट, विकास डोहरिया, बद्रीलाल बरुआ, वीर आर्दश ग्रुप विनय डोहरिया, नितेश गोमे, रोशन मिमरोट, राहुल गोगड़े, अरुण गोमे, सुशील डोहरिया, अरुण गोठवाल, सुरेश पराले, वरिष्ठ साथी जन ने मीटिंग आयोजित की. कार्यक्रम का आभार वीर आदर्श ग्रुप ने माना.