इंदौर
इंदौर : पालीवाल समाज की मातृशक्ति श्रीमती मंजू व्यास का निधन
Paliwalwaniइंदौर. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर की मातृशक्ति श्रीमती मंजू पति श्री धर्मेंद्र व्यास (ग्राम. खांखला) का आज दिनांक 21 फरवरी 2022 सोमवार को निधन हो गया है. जिनकी शव यात्रा आज दिनांक 21 फरवरी 2022 सोमवार को दोपहर 1:00 बजे निज निवास जनता कॉलोनी से रामबाग मुक्तिधाम इंदौर जाएगी. आप सर्वश्री सागर (सोनू) व्यास एवं कोमल व्यास की पूजनीय माताजी और श्री उदय (बबलू) कमललाल पुरोहित (ग्राम. पीपली अहिरान) की बहन थी. उपरोक्त जानकरी पालीवाल वाणी को श्री चारभुजा पैदल यात्री संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संतोष जोशी(संटू) ने दी.